Homeबदायूंजागरुकता महोत्सव में मतदाताओं ने लिया मतदान करने का संकल्प

जागरुकता महोत्सव में मतदाताओं ने लिया मतदान करने का संकल्प

बदायूं। जनपद में आगामी दिनांक 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाता की जागरुकता के लिए शनिवार को बदायूँ क्लब प्रांगण में स्वीप के अन्तर्गत भव्य मतदाता जागरुकता महोत्सव का आयोजन किया गया। सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव, पुलिस प्रेक्षक डॉ. प्रियंका नरवररे एवं व्यय प्रेक्षक आर0 कुमारन की मौजूदगी में कलाकारों, कवियों, शायरों, शिक्षकों, व्यवसायी, छात्र/छात्राओं, सामाजिक स्वंयसेवियों आदि ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
चुनाव प्रेक्षकों द्वारा मुख्य द्वार पर फीता काटकर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। सभी प्रेक्षकों का जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक के0के0 सुदामाराव ने कहा, बदायँू एक महत्वपूर्ण जनपद है, इस चुनाव में आप सभी अधिक से अधिक सहभागिता बहुत जरुरी है, पुलिस प्रेक्षक डॉ. प्रियंका नारवरे ने कहा, यह बहुत सुन्दर आयोजन हैं, इससे पूर्व स्वीप प्रभारी एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने चुनाव से पूर्व स्वीप द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण फिल्मी कलाकार फिरोज खां डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन रहे। प्रसिद्ध कब्बाल दानिश हुसैन बदायूंनी ने मतदाता जागरुकता कब्बाली प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
नगर के गिन्दो देवी महाविद्यालय एवं राजकीय महिला डिग्री काॅलेज, केदारनाथ महिला इण्टर काॅलेज, राजाराम महिला इण्टर काॅलेज, सिंगलर इण्टर काॅलेज, एवं नगरपालिका कन्या इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति से मतदाता जागरुकता को प्रेरित किया। दिव्यांग आईकन अमित शर्मा ने प्रेरक दीक्षा के सहयोग से मतदान का संकल्प दिलाया। क्लब प्रांगण मे बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक जमाल अख्तर, कोमल शर्मा, सुल्ताना एवं अम्बिका द्वारा बहुत सुंदर एवं भव्य मतदाता जागरुकता रंगोली बनाई गई जिसमें भारत का मानचित्र, ई.वी.एम. मशीन एवं मतदान का स्लोगन लिख कर भव्य स्वरुप दिया गया।
इस अवसर पर आयोजन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, सहायक आयुक्त राज्य कर आकांक्षा पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, गिन्दो देवी डिग्री कालिज की प्राचार्य डॉ. गार्गी बुलबुल, प्रोफेसर डॉ. मनवीर सिंह, व्यापारी नेता वीरेन्द्र धींगडा, रजनीश गुप्ता, शिवस्वरुप गुप्ता, मुनेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चाणक्य, नीरज कोचर, असरार अहमद खां, अब्दुल सुबुर खां, अनीता जैन, आदि बड़ी संख्या जनमानस उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments