एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन की रही गरिमामयी मौजूदगी, प्रो. आरके द्विवेदी बोले, मोटिवेशन के लिए फ्यूलिंग की दरकार, बॉलीवुड-हॉलीवुड समेत आस्थामय प्रस्तुतियों ने जीता दिल, तालियों की गड़गड़ाहट, मोबाइल की फ्लैश, थिरकन से जीवंतता, इग्नाइट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- सीसीएसआईटी के एनुअल कल्चरल फेस्ट- इग्नाइट में कम्प्यूटर के स्टुडेंट्स ने हुनर के विविध रंग बिखेरे, जिससे टीएमयू का ऑडी भारतीय संस्कृति की खुशबू से महक उठा। ऑडी में तालियों की गड़गड़ाहट, मोबाइल की बार-बार फ्लैश, दर्शकों के तौर पर मौजूद स्टुडेंट्स के पैरों की थिरकन, बॉलीवुड-हॉलीवुड के गीत-संगीत के संग सुर में सुर मिलाना सरीखा मंजर देखते ही बनता था। छठ पूजा से लेकर कान्हा, प्रभु श्रीराम, भगवान महावीर स्वामी आदि को छात्रों की प्रस्तुतियां समर्पित रहीं। दक्षिण भारत से लेकर ईस्ट एशियन तक के कल्चर की झलक भी देखने को मिली। रैंप वॉक, डांस, सिंगिंग, सूफी कव्वाली, गायन, पंजाबी बीट्स, हरियाणवी डांस, राजस्थानी डांस, बैंड परफॉर्मेंस, फैशन शो, स्टैड अप कॉमेडी, हॉरर शो सरीखे प्रोग्राम्स ने सभी का दिल जीत लिया। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके वंदना के साथ इग्नाइट का शंखनाद हुआ। इग्नाइट प्रोग्राम जी-20 की थीम- वसुधैव कुटुंबकम- वन अर्थ, वन फेमिली, वन फ्यूचर पर केन्द्रित रहा। टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इग्नाइट में दीप प्रज्ज्वलन के समय सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी आदि की उपस्थिति रही। सोलो डांस में आकांक्षा जोशी प्रथम, इशिका सिंह द्वितीय और विनय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। ड्यूट डांस में उदित और अंशुप्रिया अव्वल रहे। ग्रुप डांस में जयश्री एंड ग्रुप प्रथम, जबकि अतिशय एंड ग्रुप द्वितीय और अनुष्का एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे। सोलो सिंगिंग में अथर्व वर्मा प्रथम, वैष्णवी गुप्ता द्वितीय और पीयूष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। अर्नव चाहल को मिस्टर डैशिंग और सौम्या चंद्रवंशी को मिस चार्मिंग का खिताब दिया गया। पोयट्री एंड शायरी में अर्घमान खान अव्वल रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी इग्नाइट के सफर पर प्रकाश डालते हुए बोले, मोटिवेशन के लिए फ्यूलिंग की दरकार है। इसीलिए यूनिवर्सिटी के संग-संग स्वंय को भी ऊर्जावान बनाए रखें। ऐसी इवेंट से स्टुडेंट्स के माइंड, बॉडी और इंटलेक्ट मजबूत होते हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। कल्चरल फेस्ट- इग्नाइट में पूर्वी का शक्ति नृत्य, स्नेहा एंड ग्रुप का चीर हरण, उदित एंड अंशुप्रिया का ड्यूट डांस, कंवर अब्बास का वाइस ऑफ सनम बैंड, कनिका जैन का राजवणि राग का सोलो डांस, अतिशय एंड ग्रुप का सामूहिक नृत्य, वैष्णवी गुप्ता का सोलो सिंगिंग, विनय कुमार का सोलो डांस, मित्तल एंड तनिशा जैन का ड्यूट डांस, अथर्व वर्मा की सोलो सिंगिग, साउथ वाइब्स पर अंशुप्रिया एंड ग्रुप का नृत्य, अंकित झा की शायरी, आकांक्षा जोशी का कुमायूं संस्कृति पर सोलो डांस, जयस्वी एंड टीम का छठ पूजा पर ग्रुप डांस, अथर्व एंड पीयूष का बैंड परर्फोमेंस सरीखी प्रस्तुतियां अविस्मरणीय रहीं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्री मो. सलीम, श्री आदित्य जैन, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रदीप कुमार साह आदि शामिल रहे। इग्नाइट कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल प्रो. आशेन्द्र सक्सेना, डॉ. शंभु भारद्वाज, कल्चरल कोर्डिनेटर श्रीमती हिना हाशमी, डॉ. शालिनी निनोरिया, डॉ. सोनिया जयंत, श्रीमती स्वाति सिंह, डॉ. संदीप वर्मा, प्रो. शशी मेहरोत्रा, श्रीमती शिखा गंभीर, ज्योजि रंजन लाभ, नवनीत विश्नोई, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. नूपाराम चौहान, प्रो. प्रदीप कुमार, एआर मनीष तिवारी, निखिल सक्सेना आदि की मौजूदगी रही। संचालन स्टुडेंट्स- कृतिका जैन, आशीष उपाध्याय, मो. अर्घमान अहमद आदि ने किया।