Home बदायूं बदायूं के प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खां डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन नहीं रहे

बदायूं के प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खां डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन नहीं रहे

आज सुबह तड़के हुआ निधन, बदायूं क्लब में दी थी अपनी अंतिम प्रस्तुति

बदायूं। बदायूं के प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खां डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह तढके उनका हृदयघात के कारण निधन हो गया है। उन्होंने टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, जीजा जी छत पर हैं, साहब बीबी और बास, हप्पू की उल्टन पल्टन, शक्तिमान, अद्नान सामी के गाने थोडी सी तू लिफ्ट करा दे सहित अनेक फिल्मों में काम किया था। वे कुछ समय से बदायूं आये हुये थे और यहां रह कर भी आयोजनों और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। उन्होंने विगत 4 मई को बदायूं क्लब में मतदाता महोत्सव में अपनी अंतिम प्रस्तुति दी थी जिसे लोंगो ने खूब सराहा था। आज उनके निधन से सब अचंभित और दुखी हैं। अपने अंतिम आयोजन में उन्होंने अमिताभ बच्चन के अनेक डायलाग के जरिए मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया था। उन्होंने अनेक फिल्मी कलाकारों, दिलीप कुमार, शाहरुख खान, धर्मेन्द्र, सनी देयोल आदि की आवाजों में प्रस्तुति दी थी। उनके निधन पर बदायूं क्लब के सचिव डा. अक्षत अशेष, स्थानीय कलाकार नंदकिशोर, इजहार अहमद, आसिम पेंटर, राहुल सक्सेना, विजय मौर्य, सिम्मी नाज़िर, राजीव भारती ने दुख प्रकट किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version