Home बदायूं कल केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का भव्य स्वागत होगा बदायूँ में

कल केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का भव्य स्वागत होगा बदायूँ में

मोदी 3.0 में पुनः केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद कल पहली बार बदायूं आ रहे हैं बीएल वर्मा

बदायूँ। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया मा. केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का बदायूं आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत तैयारी की जा रही है।माननीय मंत्री प्रातः दिल्ली से रवाना होकर सड़क मार्ग से आएंगे, उनका जगह जगह स्वागत किया जायेगा।
जिसमें प्रातः 09 बजे टीसीएल बबराला पर स्वागत, गन्नौर, जूनावई, जरीफनगर, दहगवां चौराहे, उस्मानपुर, नगला चोई, सहसवान नगर, खंदक, ज्वालापुर, कोलिहाई, मुजरिया चौराहा, तिगोड़ा, अथईया, हजरतगंज,भवानीपुर रोड, अंबेडकर चौराहा, मंडी समिति उझानी नगर, पंजाबी कॉलोनी, बिल्सी रोड, देवनगरी स्कूल के सामने, बदायूँ बाईपास उझानी रॉड, जिरौलिया, रानी अवंती बाई लोधी तिराहा, बालाजी मंदिर उझानी रोड, बड़ी ज्यारत, लालपुर तिराहा, चामुंडा तिराहा, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य के आवास, सदर विधायक महेश गुप्ता के आवास पर, महाराणा प्रताप चौक, कचहरी रोड, इंदिरा चौक, पूर्व जिलाध्यक्ष हर प्रसाद सिंह पटेल के आवास, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के आवास पर स्वागत होगा।
इसके उपरांत भाजपा कार्यालय पर शाम 05 बजे स्वागत सभा का आयोजन किया गया है जिसमें माननीय मंत्री हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version