Home बदायूं डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

30 सितंबर तक पूर्ण कराएं ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के कार्य

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल निगम के अधिकारियों को ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का कार्य 30 सितंबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को साफ व स्वच्छ जल उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि पानी के पाइप बिछाने के लिए सड़क पर जो भी गड्ढे किए जाएं उसको प्राथमिकता पर भरा भी जाए, ताकि आमजन को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सम्बंधित कार्यदायी संस्था के कार्यों को नियमित रूप से जल निगम के अधिकारी स्वयं भी चेक करें तथा कार्यों को गुणवत्तापूर्वक कराएं।
अधिशासी अभियंता जल निगम नरेंद्र वर्मा ने बताया कि वर्तमान में 256 ग्रामों में ग्रामीण पाइप पेयजल योजना अंतर्गत पानी पहुंचाया जा रहा है। 28 ग्रामों में पहले से पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था पीएनसी 1444 ग्रामों में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था को 10 साल तक मेंटेनेंस भी करना होगा तथा बताया कि पाइप पेयजल योजना पूर्ण होने पर ग्राम प्रधान को हस्तांतरित की जाती है तथा ग्राम प्रधान के स्तर से विलेज वॉटर सप्लाई एंड सैनिटेशन कमेटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर से रुपए 50 प्रत्येक माह लिए जाते हैं। इस अवसर पर अधिकारी व कार्यकारी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version