Homeबदायूंडीएम के अध्यक्षता में संपन्न हुई श्रावण मास कांवड़ यात्रा की बैठक

डीएम के अध्यक्षता में संपन्न हुई श्रावण मास कांवड़ यात्रा की बैठक

कावड़ यात्रा में प्लास्टिक पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, बिना अनुमति नहीं लगेगा भंडारा

बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में श्रावण मास कावड़ यात्रा के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गंभीरतापूर्वक व टीमवर्क के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा व बिना अनुमति के कोई भी भंडारा आयोजित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारम्भ होगा।
 जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा विभाग के अधिकारी कावड़ यात्रा के दौरान खाद सामग्री का नियमित रूप से परीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारी प्रत्येक विद्युत पोल पर प्लास्टिक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रवण यात्रा को सफल बनाने के लिए वालंटियर नियुक्त किए जाएं।
 जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी सूचना तंत्र को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि श्रावण मास को श्रवण मेला के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि श्रावण एक माह चलेगा, जिसमें पांच सोमवार पड़ेगे।
जिलाधिकारी ने पार्किग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शिविर व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा, साफ-सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version