कार्यशाला का आयोजन कर मिशन का लक्ष्य प्राप्त करने की बनाई रणनीति
बदायूँ। डायट परिसर आडिटोरियम बदायूॅ में निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 की कार्यशाला व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं परीक्षा हेतु तैयारी कराने वाले कुल 197 शिक्षक शिक्षिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डायट, प्राचार्य, राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वाती भारती के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। संविलियन विद्यालय हर्रायपुर के बच्चों के द्वारा मॉ सरस्वती की वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि निपुण भारत मिशन कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चे एवं शिक्षक बधाई के पात्र है। उन्होनें कहा कि शिक्षा केवल रोजगार ही नही बल्कि हमें देश का एक जिम्मेदार एवं सफल नागरिक बनने का भी मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में जनपद के निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने कार्यशाला के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला, तथा विद्यालयों को निपुण बनाये जाने हेतु महत्वपूर्ण कड़ी खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस0आर0जी0, ए0आर0पी0, शिक्षक शिक्षिकाओं को विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से प्रेरित किया, खण्ड शिक्षा अधिकारी कादरचौक दिलीप कुमार द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने, सपोर्टिव सुपरविजन को प्रभावी बनाने की रणनीति पर पी0पी0टी0 के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2026 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूल-भूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 01 से 03 तक सभी बच्चों को पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से कार्यशाला व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2023-24 में जनपद के कुल 118 विद्यालयों के 231 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमें माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा के प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं परीक्षा हेतु तैयारी कराने वाले कुल 197 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सिंगापुर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता बेसिक शिक्षा के जिला व्यायाम शिक्षक रामदास यादव को भी जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालयों में व बेसिक शिक्षा में बालिका शिक्षा हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की। विकास क्षेत्र म्याऊ के ए0आर0पी0 नरेश अग्रवाल द्वारा भाषा में बच्चों को निपुण बनाने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की गई। गणित विषय में बच्चों को निपुण बनाने हेतु विकास क्षेत्र दहगवॉ के ए0आर0पी0 मो0 मोहसिन द्वारा भी रणनीति प्रस्तुत की गई।
एस0आर0जी0 पीयूष कुमार, जसवीर सिंह व सुधा मिश्रा द्वारा बच्चों को कैसे निपुण बनाया जायें पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। डायट, प्राचार्य राकेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालयों में जो पाठ्य सामग्री शासन द्वारा उपलब्ध करायी गई है, उसका समुचित उपयोग किया जाए जिससे बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सके।
डायट, आगरा के प्रवक्ता मनोज वार्ष्णेय ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा व अन्य परीक्षाओं के विषय में विस्तार से बताया गया ताकि अधिकाधिक बच्चे सफल हो सके।
कार्यक्रम में जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, कुवरसेन, संगीता शर्मा, महेशचन्द्र पाठक, प्रवीण कुमार, डा0 सन्दीप कुमार, अब्दुल सुबूर खान, योगेन्द्रपाल मौर्य, अनीता जैन, सचिन सक्सेना, दामोदर सिंह, संतोष उपाध्याय, सीमा यादव, सलमान खान, शुचि गुप्ता, अमलेश गुप्ता, कविता सक्सेना, प्रियंका चौधरी, शाकिर अली व अन्य सम्मानित शिक्षक शिक्षकाएॅ उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन ए0आर0पी0 फरहत हुसैन व प्रभात कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।