Home बदायूं कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन

कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन

विहिप के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

बदायूं। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संपूर्ण भारत में चल रहे कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत जनपद बदायूं में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कश्यप धर्मशाला मीराजी की चौकी पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने शिविर में आए डॉक्टर को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर किया। जिला सेवा प्रमुख नीरज कोचर ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद समाज के लिए सदैव तत्परता से कार्य करता है एवं समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से समाज की सेवा करता रहता है। बरसात के दिन आते ही भिन्न-भिन्न प्रकार के रोगों से व्यक्ति ग्रस्त होने लगता है ऐसे में समय से उपचार मिल जाने पर भविष्य में होने वाले कई बड़े रोगों से बचाव किया जा सकता है।
मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती रचना शंखधार ने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में खान-पान में बदलाव करने से भी कई प्रकार की बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। अंत में रचना ने डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लगभग 168 मरीजों को निःशुल्क डॉक्टर सलाह एवं औषधि वितरण किया गया।
इस अवसर पर अरविंद शर्मा, अचल सक्सेना, विनीत कश्यप, राजेश सपड़ा, मणि सिंह भदौरिया, अवधेश सिंह भदोरिया, मयंक प्रताप सिंह, आर्यन पटेल, रूबी सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version