बदायूँ। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में दिनांकः 01 अगस्त 2024 समय पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा महिलाओं के प्रति अपराध एवं लैंगिक समानता का अधिकार से सम्बन्धित विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन वनस्थली इण्टर कॉलेज जनपद बदायूं में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारम्भ शिव कुमारी, अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रतीक्षा मिश्रा, प्रबन्धक वन स्टाफ सेन्टर, बदायूं द्वारा अपने वक्तव्य में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को 05 दिवस वन स्टाफ सेन्टर में रखा जाता है एवं सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर 1081 के बारे में व शिक्षा के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी, श्री मुल्तजिम हुसैन, परामर्शदाता चाइल्ड लाइन, हेल्प लाइन, जनपद बदायूं के द्वारा अपने वक्तव्य में बाल विवाह, नाबालिग बच्चा जोकि कहीं असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहा है से सम्बन्धित हेल्प लाइन नम्बर 1089 के वारे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी, सुश्री कशिश सक्सेना, अस्टिन्ट एल0ए0डी0सी0, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के द्वारा अपने वक्तव्य में भारत के संविधान में उल्लेखित शिक्षा के अधिकार एवं महिलाओं के विधिक अधिकारों से सम्बन्धित एवं छुआ-छूत, धुम्रपान व ड्रग्स के वारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी, वनस्थली इण्टर कॉलेज, बदायूं की प्रधानाचार्य श्रीमती चंचल शर्मा, द्वारा अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं से अपील की गयी कि शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ जागरूक रहना अति आवश्यक है।
शिविर के अन्त में शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा अपने वक्तव्य में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु निःशुल्क विधिक सहायता के सन्दर्भ में आवेदन कर सकते है। इसी क्रम में उन्होने बताया कि दिनांक 14.09.2024 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सूक्ष्म लघु प्रकृति के वादों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते है। इसी क्रम में वनस्थली इण्टर कॉलेज जनपद बदायूं के मेधावी छात्राओं द्वारा उ0प्र0 बोर्ड इलाहाबाद द्वारा आयोजित की गयी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल की कक्षा में सुश्री काव्या राठौर एवं प्रयान्सी, द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रथम स्थान पाने वाली दोनों छात्राओं को श्रीमती शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त शिविर में श्रीमती संगीता, प्रभारी थानाध्यक्ष महिला थाना, जनपद बदायूं, द्वारा सहायक अध्यापकगण प्रतिभा मिश्रा, अध्यापकगण, हर्षित कान्त, मनवीर सिहं, ऋषिपाल सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, सुमोध कान्त आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार दिवाकर द्वारा किया गया। इसके उपरान्त शिविर के अध्यक्ष की अनुमति से उक्त शिविर का समापन किया गया।