लखनऊ। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत करने से अजय राय ने नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया तथा राकेश राठौर को लोकसभा चुनाव में विजयी होने पर उनका स्वागत किया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकमाएं देते हुए कहा कि यह आप सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की 6 सीटों पर जीत हासिल की। लेकिन हमें रूकना नहीं है बल्कि इससे कहीं ज्यादा और मेहनत करके प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को जिताना है।
श्री राय ने कहा कि यह उपचुनाव ही हमारे लिए प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव का आधार बनेगा। इसलिए हम सभी को पूरी मेहनत के साथ अभी से 2027 की तैयारियों में लग जाना है तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कांग्रेस संगठन को और अधिक गतिशील बनाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया तथा सख्ती से उनका पालन करने पर बल दिया। जिसके तहत उन्होंने प्रभारी सचिवों को उनके प्रभार क्षेत्र में अनिवार्य रूप से जाकर कार्य करने का आदेश दिया।
श्री राय ने जिला/शहर कमेटियों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला कमेटी की बैठकों में प्रभारी महासचिवों तथा सचिवों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के साथ ही आगामी 15 दिन के भीतर जिलेवार बैठक पूरी करने का निर्देश दिया इसके साथ जिलों में फ्रंटल संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के चेयरमैनों के साथ बैठक कर फ्रंटल संगठनों/विभागों एवं प्रकोष्ठों की जिला/शहर कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा का आदेश दिया।
बैठक में श्री राय ने जिलों और शहरों में प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की। जिसके अन्तर्गत न्यूनतम पाँच उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुए उनके कार्य निर्धारित किये तथा प्रत्येक विधानसभा पर महासचिव प्रभारी तथा प्रत्यके ब्लॉक पर सचिव प्रभारी बनाने पर बल दिया। शहरी क्षेत्र में बड़े पाँच वार्डों पर महासचिव हर बड़े दो वार्ड पर सचिव बनाने साथ ही प्रत्येक माह जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के अपनी समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
श्री राय ने पदाधिकारियों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रमों को पूर्ण कराकर उसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने का निर्देश दिया। बैठक में श्री राय कहा कि सभी जिलों में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं सभी फ्रंटल संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के जिला/शहर चेयरमैनों को मिलाकर एक समन्वय समिति बनायी जाये, जो प्रतिमाह अपनी प्रगति रिपोर्ट आपस में साझा करेंगे। पार्टी के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए जिले में मीडिया एवं सोशल मीडिया की एक मजबूत टीम बनायी जाये, जिसकी प्रतिमाह जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ बैठक करने को आदेशित किया।
तद्पश्चात श्री राय ने कांग्रेस संगठन को और अधिक गतिशील बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों से उनके सुझाव मांगे जिस पर उपस्थित लोगों ने एक-एक कर अपने सुझाव प्रस्तुत किये। जिसमें पार्टी को जिले स्तर से लेकर बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत बनाये जाने के लिए पदाधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये। बैठक पश्चात प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष श्री शिव पाण्डेय जी अगुवाई में पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बैठक में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नवनिर्वाचित सांसद तनजु पुनिया, राकेश राठौर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ सी0 पी0 राय, उत्तर प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, सोहिल अख्तर अंसारी, विश्वविजय सिंह, मकसूद खान, शरद मिश्रा, आलोक प्रसाद, सुशील पासी, केशव चन्द्र यादव, राहुल राय, विदित चौधरी, संजीव दरियाबादी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मनीष मिश्रा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, रिज़वान कुरैशी प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी अनिल यादव, विवेकानंद पाठक, राहुल रिछारिया, ओमवीर यादव, अंशू तिवारी, सरिता पटेल, मणीन्द्र मिश्रा, जयकरन वर्मा, मुकुन्द तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप धीरू, राम किशुन सिंह पटेल, सैफ अली नकवी, कनिष्क पाण्डेय, कौशलेन्द्र यादव, सुबोध शर्मा, अमरेन्द्र पाल मल्ल, मुकेश सिंह चौहान, प्रकाश प्रधान, प्रदेश सचिव करमचन्द्र बिन्द, सत्यवीर सिंह, इमरान खान, बृजेन्द्र कुमार मिश्रा, अरूण विद्यार्थी, प्रकाश निधि गर्ग, अनूप वर्मा, अर्चना राठौर, तनवीर सफदर, अजीत सिंह यादव, अशोक कुमार सैनी, सुखराज चौधरी, विशाल वशिष्ठ, सुरेन्द्र कुशवाहा, राणा शिवम सिंह, अतुल सिंह, त्रिलोकीनाथ तिवारी, आर्दश पटेल, भगवान दास कोरी, मनीराम कुशवाहा, अनुज मिश्रा, राहुल राय प्रजापति, बृजराज सिंह, प्रेमनारायण पाल आदि ने बैठक में अपने सुझाव प्रस्तुत किये।