Home राज्य लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राव इक़बाल मोहम्मद ख़ान ने अपने पद से...

लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राव इक़बाल मोहम्मद ख़ान ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

राष्ट्रीय लोक दल का थामेंगे दामन

लखनऊ। सूबे की राजनीति में आज सुबह-सुबह उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई। जब लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष राव इक़बाल मोहम्मद ख़ान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और माल एवनयू स्थित कार्यालय से निकल कर सीधे राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा से मिलने पहुंच गए।
उन्होंने अनुपम मिश्रा से बहुत देर तक चर्चा की और वहीं पर राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने की घोषणा कर दी।अनुपम मिश्रा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि श्री राव पहले भी राष्ट्रीय लोकदल में रह चुके हैं और आज उन्होंने अपने घर वापसी की है।
निश्चित ही इनके वापस आने से हमें राजनीतिक शक्ति तो मिलेगी ही साथ ही अपना बिखरा कुनबा जोड़ने में भी मदद मिलेगी ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से अनुपम मिश्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभावी ज़मीनी संगठन निर्माण व विस्तार की प्रक्रिया में तथा पुराने लोगों को जो किसी कारण से पार्टी को छोड़कर चले गए थे उन्हें वापस पार्टी में लाने के कार्य पर युद्धस्तर पर सक्रिय हैं।
12 अगस्त को राष्ट्रीय महासचिव संगठन व प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में राव साहब औपचारिक रूप से अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version