Home बदायूं ट्रक बाइक भिड़न्त में दम्पत्ति की मृत्यु

ट्रक बाइक भिड़न्त में दम्पत्ति की मृत्यु

चालक ट्रक लेकर हुआ फरार

बदायूं। थाना क्षेत्र मुजरिया में मिश्रीपुर मुकईया की पुलिया पर सामने से आ रहे मक्का लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पति की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर,टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जिसे पुलिस ने पीछा करके सहसवान के पास पकड़ लिया। पुलिस चालक व ट्रक को थाने ले आई है।
हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर मुकईया की पुलिया के समीप मंगलवार शाम हुआ। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कसेर निवासी 55 वर्षीय चिरौंजीलाल पुत्र खमानीराम अपनी पत्नी 52 वर्षीय नत्थो देवी के साथ गांव कौल्हाई में रहने वाली अपनी बेटी के घर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। बाइक सवार दंपत्ति जैसे ही मिश्रीपुर मुकईया पुलिया के समीप पहुंचे। इसी दौरान बिल्सी की ओर से आ रहे मक्का लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चिरौंजीलाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी पत्नी नत्थो देवी को घायलावस्था में बिल्सी सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया। जहां उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। उधर,टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा करके ट्रक व उसके चालक को सहसवान के समीप से पकड़ लिया है। पुलिस ट्रक व उसके चालक को थाने ले आई है। इस संबंध में एसओ आरती कौशिक ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक व उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version