Homeबदायूंडीएम ने की गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा

डीएम ने की गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा

नए पराई सत्र से पूर्व गन्ना मूल्य भुगतान कराए यदु शुगर मिल, दी किसान सहकारी शुगर मिल का होगा विस्तारीकरण

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यदु शुगर मिल के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि नए पेराई सत्र से पूर्व गन्ना मूल्य का अवशेष 33 प्रतिशत कुल लगभग 34 करोड रुपए का भुगतान किसानों को करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में दी किसान सहकारी शुगर मिल शेखूपुर के विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गन्ना में लाल सड़न रोग लगने पर किसानों को जागरूक करने तथा उन्हें सीओ 238 प्रजाति के स्थान पर अन्य प्रजातियों की बुवाई करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने बताया कि यदु शुगर मिल ने पेराई सत्र 2023-24 का 67 प्रतिशत भुगतान कर दिया है। उनका 33 प्रतिशत कुल लगभग 34 करोड़ रुपए का भुगतान अभी अवशेष है। उन्होंने बताया कि यदु शुगर मिल के प्रबंधकों ने भुगतान के संबंध में शेड्यूल बना कर दिया है उसके अनुरूप ही उनका भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लाल सड़न रोग जो गन्ना की प्रजाति सीओ 238 में लगा है, उसके स्थान पर किसानों को सीओ 118, सीओ 15023, सीओ 13235 तथा सीओ 14201 (सीओ एलके) प्रजाति की बुवाई करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर यदु शुगर मिल के सीनियर महाप्रबंधक गन्ना परोपकार सिंह, दी किसान सहकारी मिलकर प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version