Homeबरेलीबरेली में पहली बार हैंड एन्ड रिस्ट लाइव सर्जरी कोर्स के लिए...

बरेली में पहली बार हैंड एन्ड रिस्ट लाइव सर्जरी कोर्स के लिए सेमिनार 24,25 को

बरेली। बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा बरेली में पहली बार हाथ व कलाई की जटिल सर्जरी को सिखाने के लिए हैंड एन्ड रिस्ट लाइव सर्जरी कोर्स का आयोजन रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज में 24 व 25 अगस्त को किया जा रहा है।इस कोर्स की विस्तृत जानकारी देने हेतु एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में किया गया।
बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व इस कोर्स के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि इस कोर्स में देश, प्रदेश व बरेली के आस पास के जिलों से करीब 250 हड्डी के डॉक्टर भाग लेंगे और इस तकनीक को सीखेंगे। देश के वरिष्ठ व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हाथ व कलाई के सर्जन जिनमें डॉ. पंकज जिंदल जो कि पुणे के हैं और इस कोर्स के कोर्स डायरेक्टर भी हैं,डॉ. पीपी कोतवाल दिल्ली से,डॉ विकास गुप्ता गुड़गांव से, डॉ. अजीत तिवारी कानपुर से आ रहे हैं जो कि इस लाइव सर्जरी कोर्स में कलाई व हाथ की सर्जरी की नई तकनीकों की बारीकियों को सिखाएंगे। इस कोर्स को सीखने के बाद  हाथ व कलाई की जटिल से जटिल सर्जरी जिसके लिए कई बार मरीजों को दिल्ली या बड़े शहरों में भेज दिया जाता है अब बरेली में भी सम्भव हो पाएगी जिससे कि मरीजों की भागदौड़ कम हो जाएगी व उच्चस्तरीय इलाज उनके अपने शहर में संभव हो पायेगा।
यदि किसी व्यक्ति के हाथ मे कोई विकृति है,हाथ मे जुंझुनि, हाथ मे दर्द,जन्म से हाथ मे कोई विकृति या अंगूठे का अविकसित होना, हाथ का पैरालिसिस, जलने से हाथ की विकृति, हाथ की चोट, हाथ मे अकड़ापन (स्पास्टिक) होना, जन्म से ही उंगलियों के चिपका होना, कलाई व कोहनी में दर्द है तो इस कोर्स के बाद इस तरह की परेशानियों का उच्च स्तरीय इलाज बरेली में भी सम्भव हो पायेगा।
इस कोर्स में उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ के डी त्रिपाठी, निर्वाचित अध्यक्ष डॉ पीयूष मिश्रा,सचिव डॉ सन्तोष सिंह भी आ रहे हैं। इस लाइव सर्जरी कोर्स के अलावा वर्कशॉप भी होगी जिसमें हड्डी के मॉडल पर डॉक्टर्स सर्जरी करके सीखेंगे।
इस कोर्स का अनुबंध इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन से है और इस कोर्स का विवरण इन दोनों की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। इस कोर्स को उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल ने 6 क्रेडिट हावर्स दिए हैं।
प्रेस कांफ्रेंस में पुणे से आये हाथ व कलाई के वरिष्ठ सर्जन डॉ पंकज जिंदल, बी ओ ए के अध्यक्ष व कोर्स के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. विनोद पागरानी, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. संजय गुप्ता, ऑर्गनाइजिंग को चेयरमैन डॉ. मनोज हिरानी, बीओए के सचिव डॉ. आलोक शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रवीन अग्रवाल, कोर्स के जॉइंट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. प्रवीण गर्ग व डॉ. आरपी सिंह उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version