Home बदायूं मदर्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

मदर्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

बदायूं। उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 9 की छात्राओं के द्वारा स्पेशल असेंबली हुई तथा भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में और भारत में विभिन्न खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इससे हमारी सेहत अच्छी रहती है खेलों से हमें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क की शिक्षा मिलती है हम हार-जीत के महत्व को समझते हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं। इस खेल दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों को मेजर ध्यानचंद के जीवन से परिचित कराना, बच्चों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version