Home बदायूं हॉकी प्रतियोगिता में लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल बदायूं ने जीता दूसरा स्थान

हॉकी प्रतियोगिता में लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल बदायूं ने जीता दूसरा स्थान

डीएम ने खिलाड़ियों को दी बधाई

बदायूं। जिला स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बालक वर्ग में मदर एथेना स्कूल को हराकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता के दौरान, जिला खेल अधिकारी श्री अमित रिचार्य और जॉइंट सेक्रेटरी एथलेटिक्स उत्तर प्रदेश श्री परवेज गाजी ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिला अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने विजयी खिलाड़ियों को अपनी बधाई दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पायल दुबे के नेतृत्व में, बसंत राणा और छात्रों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम में कृष्णा, आयुष यादव, ईशू यादव, सौरभ यादव, शशांक, पवित्र, दक्ष गुप्ता, श्रेष्ठ गुप्ता और मोहम्मद आल्यान खान शामिल थे।
प्रधानाचार्या श्रीमती पायल दुबे ने सभी खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए विजयी टीम को हार्दिक बधाई दी और उनका उत्साह बढ़ाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version