पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया शुभारंभ
लखनऊ /सुल्तानपुर। नगर पालिका परिषद सुलतानपुर सभाकक्ष में पालिका सीमान्तर्गत स्थित समस्त सम्पत्तियों/भवनों इत्यादि से कर संग्रहित किये जाने हेतु ‘‘आनलाइन कर संग्रहण प्रणाली‘‘ का शुभारम्भ किये जाने हेतु समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समीर रंजन पंडा, जी0एम0, बैंक आफ बड़ौदा एवं पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, मुख्य अतिथि समीर रंजन पंडा द्वारा अपने सम्बोधन में सभी का स्वागत एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा गया कि हमारे बैंक द्वारा लखनऊ जोन में पहली बार सुलतानपुर से आनलाइन कर संग्रहण प्रणाली की शुरूआत की जा रही है, इसके उपयोग से लोगों को अपने घर बैठे गृहकर जलकर के भुगतान की व्यवस्था मिलेगी, पालिका कर्मियों को पाॅस मशीनें उपलब्ध करायी जायेंगी, जिससे मौके पर ही जाकर स्वैप द्वारा अथवा कैश रसीद उपलब्ध कराते हुए कर संग्रहण का कार्य किया जायेगा।
बैंक आफ बड़ौदा के तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा आनलाइन कर प्रणाली द्वारा आम जानमानस द्वारा कर भुगतान करने व पालिका कर्मियों द्वारा कर संग्रह कार्य करने हेतु बनाये गये आनलाइन पोर्टल विषयगत प्रस्तुतीकरण कर जानकारी दी गयी। पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा गया कि आनलाइन कर प्रणाली लागू होने पर करदाता घर बैठे अपना वार्षिक कर देख कर जमा कर सकेगा।
जिससे पालिका की आय में व्यापक वृद्धि होगी, साथ ही नगरवासियों को इस पारदर्शितापूर्ण आधुनिक कर प्रणाली से उनको कर भुगतान सम्बन्धी समस्याओं को दर्ज करने व उसके आनलाइन निस्तारण किये जाने हेतु इसे वर्तमान बोर्ड की उपलब्धि के रूप में बताया गया, साथ-साथ यह भी बताया गया कि आने वाले समय में पालिका द्वारा इस आनलाइन प्रणाली के माध्यम से नये भवनों को दर्ज करने हेतु आवेदन, नामान्तरण एवं दाखिल खारिज हेतु आवेदन करने, विविध लाइसेन्सिंग हेतु आवेदन करने तथा अन्य पालिका सम्बन्धी समस्याओं के आनलाइन निस्तारण हेतु पब्लिक ग्रीवियान्स रिड्रेसल सिस्टम उपलब्ध कराया जायेगा।
अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि नगर पालिका व बैंक आॅफ बड़ौदा के संयुक्त प्रयास से आनलाइन कर प्रणाली लागू की गयी है, जिसका आनलाइन लिंक https://nppsultanpur.in है, जिस पर अपने भवन सम्बन्धी जानकारी देखी जा सकती है। इस अवसर पर पालिका के सभासदगण, अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, कर विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख, तकनीकी विशेषज्ञ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।