Home मुरादाबाद 1008 दीपकों से जगमगा उठा टीएमयू का रिद्धि-सिद्धि भवन

1008 दीपकों से जगमगा उठा टीएमयू का रिद्धि-सिद्धि भवन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित श्री 1008 वासुपूज्य भगवान जी मोक्ष कल्याणक महोत्सव में मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे भव्यता से महाआरती हुई, जिसमें 1008 दीपकों से रिद्धि-सिद्धि भवन जगमगा उठा। कुलाधिपति परिवार के संग-संग वीसी, जैन फैकल्टीज, सैकड़ों श्रावक और श्राविकाएं दीपक अपने-अपने हाथों में लेकर महाआरती के दौरान भक्ति भाव में डूबे नज़र आए। इस मौके पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, श्रीमती जाहन्वी जैन ने संग-संग महाआरती में भाग लिया। वीसी प्रो. वीके जैन की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। करीब तीन घंटे तक चले इस आस्थामय प्रोग्राम में सबसे पहले जिनालय में पंच परमेष्ठी की आरती के संग-संग भगवान शांतिनाथ, भगवान महावीर, आचार्यश्री विद्यासागर महाराज जी की आरती हुई। इससे पूर्व कुलाधिपति परिवार की ओर से श्रीमती जहान्वी जैन संवृद्धि से महाआरती लेकर सभी फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स के साथ पहले जिनालय और वहां पूजा अर्चना के बाद रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंचीं।
यह महाआरती प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री जी के सानिध्य में हुई। भगवान महावीर के जयकारों से टीएमयू कैंपस गूंजायमान हो उठा। सिद्धार्थ एंड पार्टी ने पारस प्रभु तेरी ऊंची है डागरिया, विद्या सागर नाम रे, ढोल बाजे डम डम, चलो बुलाया आया है, बाबा ने बुलाया है…, पारस प्यार लागे…, मीठे रस से भरी…, विद्यासागर जी महाराज आओ मेरी आंगनिया…, महावीर बोलो महावीर…, केसरिया-केसरिया… सरीखे आस्थामय गीतों पर सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं के संग-संग कुलाधिपति, फर्स्ट लेडी, जीवीसी, ईडी समेत परिवार के सभी सदस्य झूमते नज़र आए। महाआरती में ब्रहमचारिणी कल्पना दीदी, प्रो. आरके जैन, प्रो. एसके जैन, प्रो. विपिन जैन, डॉ. अर्चना जैन, श्री मनोज जैन, डॉ. नीलिमा जैन, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. नम्रता जैन, डॉ. विनोद जैन, डॉ. विनीता जैन, श्रीमती आरती जैन, डॉ. आर्जव जैन, श्री आदित्य जैन, श्रीमती विनीता जैन, श्रीमती निकिता जैन, श्रीमती रितु जैन, श्रीमती स्वाति जैन, श्री सार्थक जैन आदि की भी उल्लेखनीय उपस्थित रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version