Home लखनऊ आशा बहुओं का जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

आशा बहुओं का जिला अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ्य मंत्री को भेजा ज्ञापन, 25 अक्टूबर को लखनऊ में करेंगी धरना प्रदर्शन

लखनऊ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च अधिकारियों को दी गई नोटिस के क्रम में आज उत्तर प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की अध्यक्ष कुसुम लता यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक / स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
लखनऊ में राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने अवगत कराया है कि आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम को संयुक्त परिषद का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। आशाएं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ जुड़ी हुई है।आशाओं ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का काम आशाओं को वापस दिया जाने, आशाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए 18000 का मानदेय दिए जाने, संगिनी के लिए स्कूटी दिए जाने, 10 लाख का बीमा कराए जाने, क्षेत्र में कार्य करने के लिए कमरे की व्यवस्था किए जाने ,एएनएम प्रशिक्षण में वरिष्ठ के आधार पर सीधे प्रवेश दिए जाने, आदि मांगों को लेकर आज प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों के माध्यम से उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की महामंत्री अरूणा शुक्ला ने आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के धरना प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए लखनऊ में अवगत कराया है कि जनपद सुलतानपुर की आशाओं ने कुसुम लता यादव एवं सरला सिंह के नेतृत्व मे जोरदार किया । जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, हमीरपुर ,ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद ,रामपुर, बरेली, बिजनौर, सहारनपुर, महाराजगंज जनपदों से भी ज्ञापन भेजे जाने की सूचना मुख्यालय पर प्राप्त हुई है।
आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कुसुम लता यादव ने अवगत कराया है कि यदि शासन ने आशाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 25 अक्टूबर को राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहन पर प्रदेश भर से 10000 से अधिक आशाएं धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगी। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने मुख्यमंत्री जी के X हैंडल पर आशाओं की समस्या उजागर करते हुए उनके समाधान का अनुरोध किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version