Home बदायूं शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हों जागरूक

शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हों जागरूक

बदायूँ। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा मंगलवार को दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं नालसा स्कीम के अन्तर्गत विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, जनपद बदायूं में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं शिव कुमारी की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को शिक्षित होना चाहिये व अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिये। इसके अतिरिक्त गुड टच, बैड टच के बारे में भी बालिकाओं को जागरूक किया। लड़कियां एक घर को ही नहीं अपितु दो-दो घरों को रोशन करती है तथा उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये साथ ही लड़कों को भी अच्छी सोच और पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों आदि तथा निःशुल्क विधिक सहायता हेतु विधिक जानकारी दी गयी।
 उनके द्वारा स्त्री-पुरूष सामानता सम्बन्धित प्रावधानों एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण सम्बन्धित विधिक प्रावधानों को विस्तृत रूप में बताया गया। इसी क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य आपके छोटे-छोटे विवादों को समझौते के आधार पर निस्तारित कराना है, जिसके लिऐ जनपद न्यायालय परिसर में मध्यस्थता केन्द्र खुला हुआ है। उक्त मध्यस्थता केन्द्र के सदस्यों/अधिवक्ताओं द्वारा दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता कराया जाता है। जनपद में स्थायी लोक अदालत का गठन हुआ है। जहां से जनउपयोगी सेवायें जैसे बिजली-पानी एवं स्वास्थ के सम्बन्ध में सामान्य जन को अनुतोष प्रदान किया जाता है। अतः जो भी जन उपयोगी सेवायें हैं। उनके सम्बन्ध में कोई विवाद हो तो स्थायी लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करा सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक, ऑफिस से उपस्थित नवल किशोर द्वारा अपने वक्तव्य में सभी छात्र-छात्राओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी एवं जिला दिव्यागंजन अधिकारी द्वारा अपने वक्तव्य में पेंसन योजना, वृद्धा पेंशन योजना एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न-विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
घनश्याम सिंह, प्रधानाचार्य, शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज ने विद्यालय के सभी छा़त्र-छात्राओं को दिये गये सन्देश को अपने-अपने जीवन में उतारने के लिय प्रेरित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सेन्टर मैंनेजर प्रतीक्षा मिश्रा द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version