बरेली। आबकारी टीम व राज्य कर सचल दल बरेली की संयुक्त टीम द्वारा फरीदपुर टोल प्लाजा,बरेली पर चेकिंग के दौरान दिल्ली की ओर से आने वाले एक ट्रक वाहन संख्या MH 18 BA 7444 को रोका गया। तलाशी के दौरान उक्त ट्रक से खली की बोरियों के बीच सेअवैध नकली विदेशी शराब ब्रांड नेवी क्लब ब्लू प्रीमियम ब्लेंडेड विस्की (फॉर सेल इन गोवा ओनली)की कुल 750 पेटी बरामद हुई,जिसमे 250 पेटी (180ml), 250 पेटी(375ml) और 250 पेटी(750ml)की बरामदगी हुई(कुल 6660 बल्क लीटर)। उक्त ट्रक दिल्ली से असम जा रहा था। ट्रक मालिक, ट्रक चालक ,ट्रांसपोर्टर व संबंधित के विरुद्ध थाना फरीदपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 750 पेटी शराब खली के बोरों में छुपा कर असम की तरफ ले आई जा रही थी जिसको आबकारी विभाग और जीएसटी की टीम ने टोल प्लाजा पर रोक कर ट्रक की तलाशी ली गई तो चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया अब बड़ी संख्या में शराब की पेटी देखकर आश्चर्यचकित हो गए आवश्यक कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है।