Homeलखनऊदादा मियां का 117 उर्स 26 से 30 सितम्बर तक चलेगा

दादा मियां का 117 उर्स 26 से 30 सितम्बर तक चलेगा

राजधानी स्थित मालएवेन्यू दरगाह पर बहुत ही शानो शौकत से मनाया जाता है उर्स, उर्स में दादा मियां के चाहने वाले हजारों लोगों का लगेगा तांता

लखनऊ। हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह अलमारूफ दादा मियां का पांच रोजा उर्स इस बार 26 से 30 सितंबर तक उनकी माल एवेन्यू स्थित दरगाह पर बहुत ही शानो शौकत से मनाया जाएगा। दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतावली हजरत ख्वाजा मोहम्मद शबाहत हसन शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उर्स के इस मौके पर दादा मियां के चाहने वाले हजारों लोग तशरीफ़ लायेंगे। उन्होंने बताया कि उर्स के मौके पर जिक्र,मिलाद शरीफ, तरही मुशायरा,चादरपोशी महफिले समा,आलमी सेमिनार रंगे महफिल, गुसल और संदल शरीफ का प्रोग्राम होगा।
इस मौके पर सज्जादा नशीन ने कहा कि दादा मियां ने दुनिया के सामने ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी रोशनी हर तरफ बिखरी हुई है,आपने अपनी बहुत छोटी सी जिंदगी में बहुत से बड़े काम किए। जिनकी मिसाल आज के जमाने में मिलना मुमकिन नहीं है। आपका सिलसिला, सिलसिला ए जहाँगीरिया है जो सिलसिला ए कादरिया, चिश्तिया, सोहरवदिया,
फिरदौसिया, नक्शबंदियां के मजमुआ का नाम है।
सबाहत हसन शाह ने बताया कि 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को एक ऑल इंडिया सेमिनार का प्रोग्राम होगा जिसका उनवान खानकाही रवादारी और शाहे रजा होगा जिसके जरिए दादा मियां की तालीम को लोगों के सामने लाया जाएगा। जिसमें हजरत मुफ्ती मसूद अहमद मिस्बाही बरकाती उस्ताद उल जमायतुल अशरफिया अरबिक यूनिवर्सिटी मुबारकपुर आजमगढ़ से तशरीफ़ ला रहे हैं,इसके अलावा लखनऊ और आसपास के जिले के बहुत से उलमा ए कीराम भी हिस्सा लेंगे। सेमिनार के जरिए दादा मियां की तरह जिंदगी गुजारने का तरीका बताया व सिखाया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद उपस्थित सभी पत्रकारों को चादर और तबरूक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फरहत हसन मियां,अब्दुल अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन,परवेज अख्तर,जमील मालिक,जफर खान,इस्लाम खान, फैसल मुजीब आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version