Home बदायूं लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर 30 सितंबर को आयोजित होगी...

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर 30 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा

16 महाविद्यालय व 36 इंटर कॉलेज में कल आयोजित होगी प्रश्नोत्तरी, निबंध और भाषण प्रतियोगिता

बदायूँ। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर महोत्सव समिति बदायूँ के तत्वाधान में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी परीक्षा, निबन्ध, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर को प्रातः 09:00 बजे से जनपद के 16 महाविद्यालय और 36 इंटर कॉलेज में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में सिर्फ छात्रायें ही भाग ले रही हैं।
महिला समन्वय की विभाग संयोजिका सीमा रानी ने कहा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के विचारों और उनकी जीवन शैली को आज की नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए प्रश्नोत्तरी, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा कराने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कक्षा 6 से 10 तक की 3500 छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। कक्षा 11 से 12 तक की 200 छात्राओं के लिए लोकमाता अहिल्याबाई पर निबंध प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण कराया है। 320 महाविद्यालय की छात्राओ ने भाषण प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता को पारदर्शिता से संपन्न करने के लिए विभाग टीम, जिला टीम, पर्यवेक्षक एवं अलग अलग कॉलेज इंजार्च बनाए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version