20 लाख रूपए से होते हैं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चिन्हित ग्रामों में कार्य
बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमोदनार्थ रखे गए 20 ग्रामों की ग्राम विकास योजना का पुनः सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 104 ग्राम चिन्हित है जिनमें से 50 ग्रामों के अनुमोदन आदि का कार्य पूर्ण हो गया है। प्रत्येक ग्राम में विभिन्न कार्य के लिए रूपए 20 लाख आवंटित किए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि इन 50 ग्रामों में से 20 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो गया है तथा शेष 30 ग्रामों में कार्य चल रहा है। इन 30 ग्रामों के लिए प्रथम किश्त दस लाख रुपए की दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार की बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 20 अन्य ग्रामों की ग्राम विकास योजना अनुमोदनार्थ रखी गई जिसके पुनः सर्वेक्षण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चिन्हित किया जाता है। योजना के लिए चिन्हित ग्रामों की ग्राम विकास योजना बनाई जाती है। जिसमें मुख्यतः 10 बिंदुओं/डोमेन पर कार्य किए जाते हैं इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छ जल, सामाजिक सुरक्षा, बिजली एवं स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धतियां, वित्तीय समावेशन, डिजिटाइजेशन, आजीविका एवं कौशल विकास आदि हैं।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, सहायक प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।