सैकड़ों की तादात में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, 2027 के चुनाव की रणनीति पर गहन चर्चा की गई
लखनऊ। बीकेटी विधानसभा के लौलाई में समाजवादी पार्टी की सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि सांसद आर के चौधरी और प्रभारी आदित्य यादव थे। इस अहम बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने की। सांसद आर के चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को सेक्टर में अधिक से अधिक मतदाताओं को बनाने का कार्य करना है। उन्होंने कहा कि तमाम वोटर लिस्ट में खामियां हैं जिनको बहुत बारीकी से देखने की आवश्यकता है। बहुत से लोगों के नाम नहीं है उनके नाम क्रमवार तरीके से जुड़वाने का काम किया जाना आवश्यक है।
पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने अपने गांव क्षेत्र मेंखुद ही जिम्मेदारी निभानी होगी कि किसके नाम अभी तक नहीं जुड़ पाये हैं। उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण वह अपना वोट नहीं डाल पाये थे। इसलिए इस बार हमसब को ऐसे लोगों की लिस्ट बनानी होगी जिससे कि वह अगली बार वोट डाल सकें।
बड़ी संख्या में बूथ प्रभारियों की मौजूदगी में राजेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का 2027 में सरकार बनाने का लक्ष्य है। इसलिये अधिक से अधिक तादात में पार्टी के सदस्य बनाने का भी कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों को अभी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता नहीं मिल पाई है उनको जल्दी से जल्दी सदस्य बनाने का कार्य किया जाना चाहिये।
इसके बाद कार्यकर्ताओं की तमाम समस्याओं को क्रमवार सुना गया जिसपर सांसद आरके चौधरी ने आश्वाशन देते हुए कहा कि सभी लोगों कि जो भी समस्याएं हैं वह अवगत करा दें और उनकी सभी समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। विशेष सेक्टर बैठक में मुख्य रूप से अजय रावत विधानसभा अध्यक्ष बीकेटी, राम विलास यादव, विजय सिंह, ममता रावत पार्षद , सुरेश यादव , उमेश यादव, गुरु प्रसाद, संतोष सिंह यादव सहित तमाम समाजवादी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।