Homeलखनऊसाम्राज्यवाद, संघी मनुवादी फासीवादी कॉरपोरेट राज के खिलाफ भाकपा का अब होगा...

साम्राज्यवाद, संघी मनुवादी फासीवादी कॉरपोरेट राज के खिलाफ भाकपा का अब होगा तेज संघर्ष

लखनऊ। बरनाला पंजाब, 1अक्टूबर व 30 सितंबर को बरनाला पंजाब के तर्कशील भवन में बरनाला,भटिंडा और मानसा जिलों के कम्युनिस्ट क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में भाकपा (माले) रेड स्टार के अखिल भारतीय प्लेनम ( विशेष सम्मेलन) जो कि आगामी 22 से 24 नवंबर को तर्कशील भवन बरनाला में आयोजित होने वाली है के लिए एक स्वागत समिति का गठन किया गया।
स्वागत समिति के संयोजक भाकपा माले रेड स्टार के राज्य सचिव और केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड लाभ सिंह चुने गए।स्वागत समिति के अन्य सदस्यों में कॉमरेड लश्कर सिंह मिन्हास( वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता और वामपंथी चिंतक), कॉमरेड नक्षत्र सिंह रामनगर, मेवा सिंह,रूप सिंह,अजायब सिंह खोखर,करमजीत सिंह पिरकोट,राज सिंह तवा,मंजीत कौर पाखो,दर्शन सिंह बुग्गर,मंजीत कौर खोखर,हरप्रीत कौर दानगढ़,बलजीत सिंह खिबाकला,अजायब सिंह धुरकोट,कुलवंत कौर,जसपाल कौर खोखर और गुरतेज सिंह पखो शामिल हैं।इस अखिल भारतीय प्लेनम में भारत के 15 राज्यों से चुनिंदा 120 कम्युनिस्ट क्रांतिकारी शिरकत करेंगे।
22 नवंबर को अखिल भारतीय विशेष सम्मेलन की शुरुआत रैली और आमसभा से होगी।24 नवंबर को अंतिम दिन ” जाति उन्मूलन आंदोलन और डॉक्टर अम्बेडकर के प्रति कम्युनिस्ट नजरिया” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।पार्टी के अखिल भारतीय प्लेनम के आयोजन के लिए स्वागत समिति के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर भाकपा( माले)रेड स्टार पोलित ब्यूरो की ओर से कॉमरेड आर मानसैया और कॉमरेड तुहिन( पंजाब प्रभारी) ने अंतर्राष्ट्रीय और अखिल भारतीय मौजूदा परिस्थिति में पार्टी का विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया।कॉमरेड लाभ सिंह ने बैठक का संचालन किया।कॉमरेड नशत्त्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।कॉमरेड अजायब सिंह ने क्रांतिकारी जन गीत प्रस्तुत किया।
कॉमरेड मानसैयया और कॉमरेड तुहिन ने बैठक में शिद्दत से कहा कि मौजूदा हालात में भारत में अमीरी और गरीबी के बीच असमानता और भी गहरा गई है। क्योंकि अति-अमीर धन कुबेर अरबपतियों की संख्या और उनके पास मौजूद राष्ट्रीय संपत्ति का हिस्सा 1947 की तुलना में भयावह अनुपात तक पहुंच गया है। आज भारत ‘वैश्विक गरीबी का गढ़’ बन चुका है।भारत, बेरोजगारी की बंजर भूमि और दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में से एक बन गया है।
इस देश में मेहनतकश और गरीब आम जनता का अतिशोषण और प्रकृति की अबाधित कॉर्पोरेट लूट की कोई सीमा नहीं है। भारत के श्रम कानून, कराधान, औद्योगिक और कृषि नीतियों और पर्यावरण नियमों को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि साम्राज्यवादी और भारतीय प्रतिक्रियावादी कॉर्पोरेट पूंजी, दोनों को बेशुमार सुविधा मिल सके।
भारत का कॉरपोरेट भगवा मनुवादी फासीवादी राज तो साम्राज्यवाद का कनिष्ठ भागीदार( जूनियर पार्टनर) है।आज की तारीख में फासिस्ट संघ परिवार जिसका राजनैतिक उपकरण भाजपा है,की बुलडोजर नीतियों के तले 80 फीसदी आम जनता जिनमें गरीब मेहनतकश जिनमें अधिकांश असंगठित मजदूर हैं, किसान वर्ग, दलित/ उत्पीड़ित, आदिवासी, महिला, युवा एवम विद्यार्थी समुदाय और अल्पसंख्यक विशेषकर मुसलमान कराह रहे हैं,बर्बाद हो चुके हैं।
मोदी सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीतियों से तबाह होने वाली आम जनता का ध्यान उनके जवलंत मुद्दों से हटाने के लिए फासिस्ट संघ परिवार पूरे देश में दलितों, पिछड़ों,आदिवासियों,महिलाओं और अल्पसंख्यक विशेषकर मुसलमान जनता के खिलाफ नफ़रत और विभाजन का जहर फैला रही है। मणिपुर से लेकर नूह हरियाणा तक इन संघी मनुवादी फासीवादी ताकतों ने सिर्फ और सिर्फ समाज में नफ़रत ही घोला है।
वे सभी जो फासिस्ट घोर जनविरोधी मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों की आलोचना करते हैं या उन पर सवाल उठाते हैं, उन्हें राष्ट्र-विरोधी के रूप में कलंकित किया जाता है और मोदी सरकार द्वारा निर्मित निरंकुश कानूनों के तहत दंडित किया जाता है,लंबे समय तक जेल में सड़ाया जाता है।
इस ठोस वास्तविकता को उचित परिप्रेक्ष्य में ध्यान में रखते हुए, सीपीआई (एमएल) रेड स्टार की केंद्रीय समिति ने 22 से 24 नवंबर 2024 तक पंजाब के बरनाला में पार्टी के अखिल भारतीय प्लेनम को आयोजित करने का निर्णय किया है।पार्टी ,इस प्लेनम के जरिए साम्राज्यवाद विरोधी लड़ाई को आगे बढ़ाने, संघी मनुवादी कॉरपोरेट फासीवाद को उखाड़ फेंकने और देश की सच्ची आजादी की लड़ाई को तेज करने के लिए फैसले लेगी। बरनाला के अखिल भारतीय प्लेनम में पारित नीतियों की रोशनी में पार्टी, मेहनतकश वर्ग और सभी उत्पीड़ितों (दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, महिलाओं समेत अल्पसंख्यकों) के हितों को सबसे आगे रखते हुए समान विचारधारा वाले इंकलाबी संगठनों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर जनता की जनवादी क्रांति को सफल बनाने का प्रयास करेगी और आगे समाजवाद की स्थापना की लड़ाई को तेज करेगी। पार्टी इस संबंध में पंजाब के महान क्रांतिकारी विरासत को ध्यान में रखते हुए राज्य के तमाम प्रगतिशील-जनवादी ताकतों और नेक इरादे वाले लोगों से भाकपा (माले) रेड स्टार के अखिल भारतीय प्लेनम को सफल बनाने के लिए तहेदिल से सहयोग करने और एकजुटता की अपील करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version