Homeमुरादाबादटीएमयू नर्सिंग छात्रों ने प्ले के जरिए हर्ट रोगों के प्रति किया...

टीएमयू नर्सिंग छात्रों ने प्ले के जरिए हर्ट रोगों के प्रति किया अवेयर

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से ग्राम गुरेठा में जागरूकता कार्यक्रम

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद स्टडी के साथ-साथ समाजिक कार्यों के प्रति भी बेहद संजीदा है। यूनिवर्सिटी की ओर से समय-समय पर स्कूल अवेयरनेस कैंप, विलेज कैंप, एजुकेशनल कैंप आदि के जरिए समाज में पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में टीएमयू के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से ग्राम गुरेठा में रोल प्ले के जरिए हर्ट रोगों से बचाव का संदेश दिया। नर्सिंग स्टुडेंट्स ने एक नाटिका के जरिए ध्रूमपान, शराब और जंक फूड से हर्ट पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में बताया। साथ ही इन सबसे बचने की सलाह दी। छात्रों ने दिल से बुरा कोई दोस्त नहीं…यह स्वस्थ रहे…, हृदय का रखें ख्याल…जीवन बने खुशहाल आदि नारों के जरिए लोगों को जागरूक किया। यूज हर्ट फोर एक्शन थीम के तहत ग्रामीणों को हृदय रोग को रोकने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
पोस्ट बेसिक बीएससी फर्स्ट ईयर के स्टुडेंट्स ने चार्ट और फ्लेक्स कार्ड के जरिए हृदय रोग की शिक्षा दी। स्टुडेंट्स ने बताया, सीने में दर्द, कमजोरी, हाथ-पैर सुन्न होना, सांस फूलना, दिल का बहुत तेज या धीमी गति से धड़कना, चक्कर आना या बेहोशी आना, अंगों का सूजना आदि हर्ट रोग के लक्षण हो सकते हैं। हर्ट रोग से बचने के लिए छात्रों ने नॉन फार्माको लॉजिकल मैनेजमेंट के तहत प्रतिदिन कम से कम 30 से 60 मिनट की शारीरिक गतिविधि, संतुलित वजन, कम से कम सात घंटे की पर्याप्त नींद, तनाव से बचाव, ब्लड प्रेशर, धूम्रपान और तंबाकू से बचाव, जीवन शैली में बदलाव आदि को अपनाने की सलाह दी। स्टुडेंट्स ने बताया, यदि किसी को हर्ट की समस्या है तो उसे एनजाइना, कार्डियक अरेस्ट, दिल का दौरा, फुफ्फुसीय एडिमा और स्ट्रोक का खतरा हो सकता है। इस पहले गांव प्रधान श्री रिंकू सिंह को बुके देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में समन्वयक श्री नफीस अहमद, सह समन्वयक मिस आरती चौधरी के संग-संग स्टुडेंट्स- राहुल कश्यप, आकाश सक्सेना, अनामिका भारद्वाज, प्रिया, असीदा आलम, सुरभि यादव, हरपाल राणा, जोनी सागर, नेमवीर, विक्की, भूपेन्द्र के अलावा एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, पोस्ट बेसिक बीएससी प्रथम और द्वितीय वर्ष, जीएनएम सेकेंड ईयर के 50 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version