Homeलखनऊपीएनबी में राजभाषा समारोह, कवि सम्मेलन एवं गीत संध्या का हुआ आयोजन

पीएनबी में राजभाषा समारोह, कवि सम्मेलन एवं गीत संध्या का हुआ आयोजन

विभागों तथा अंचल कार्यालयों को लाला लाजपतराय राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया

लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), प्रधान कार्यालय, द्वारका में हिंदी माह के उपलक्ष्य में राजभाषा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने की।
इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशकगण बिनोद कुमार, एम परमशिवम, बी.पी. महापात्र तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) राघवेन्द्र कुमार तथा अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण एवं विभिन्न अंचलों से पधारे पुरस्कार विजेता अंचल प्रबंधक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय एवं शीर्ष कार्यपालकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना कर किया गया। माननीय प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं कार्यपालक निदेशकगणों द्वारा लाला लाजपत राय राजभाषा शील्ड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड प्रदान की गई।
इस अवसर पर बैंक की गृह पत्रिका “पीएनबी प्रतिभा” के “सतर्कता एवं राजभाषा विशेषांक” का लोकार्पण किया गया। सुप्रसिद्ध कवि दीपक गुप्ता, चिराग जैन एवं कवयित्री मनीषा शुक्ला ने अपनी कविताओं द्वारा कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। प्रख्यात गायक अदनान अहमद ने अपने गीतों और ऊर्जावान प्रस्तुति से राजभाषा समारोह की गीत संध्या में चार-चांद लगाए।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में पंजाब नैशनल बैंक को प्राप्त 02 ‘राजभाषा कीर्ति’ पुरस्‍कार बैंक की गृह पत्रिका पीएनबी प्रतिभा को ‘राजभाषा कीर्ति’ प्रथम पुरस्‍कार और बैंक को ‘राजभाषा कीर्ति’ द्वितीय पुरस्‍कार प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि पीएनबी राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है तथा बैंक द्वारा ग्राहकों को डिजिटल सुविधाएं हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में दी जा रही हैं। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशक महोदय बिनोद कुमार ने सभी स्टाफ सदस्यों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version