Homeलखनऊमीरापुर सीट के लिए तारीख बढ़ाने को लेकर निर्वाचन अधिकारी से मिला...

मीरापुर सीट के लिए तारीख बढ़ाने को लेकर निर्वाचन अधिकारी से मिला आरएलडी

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मीरापुर विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर 2024 से बढ़ाकर 20 नवम्बर 2024 करने की मांग की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में दुबे ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उ0प्र0 में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर 2024 घोषित की गयी है इस सन्दर्भ में आपका ध्यान इस विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल शुक्रताल की ओर आकृष्ट करना चाहूंगा, जहा प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बहुत विशाल मेला लगता है। इस मेले में इस क्षेत्र के लाखों किसान गंगा स्नान हेतु पूर्णमासी से पांच-पांच, छह-छह दिन पूर्व अपने परिवार सहित गंगा तट पर डेरों में आकर बस जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष गंगा स्नान का पर्व 15 नवम्बर 2024 को पड रहा है और इसी अवधि में मीरापुर विधानसभा का उपचुनाव 13 नवम्बर 2024 को सम्पन्न होगा। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लाखों किसान और उनके परिवार मतदान करने से वंचित रह जाएंगे। इस स्थिति को देखते हुये आपसे निवेदन है कि इस चुनाव की तिथि 13 नवम्बर के स्थान पर 20 नवम्बर 2024 निर्धारित कर दी जाय। जिससे क्षेत्र के किसान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महासचिव मनोज सिंह चौहान, प्रदेश सचिव प्रमोद शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version