जयंती उत्सव में जुटे सैकड़ों प्रतिनिधि, लोक संस्कृति शोध संस्थान का आयोजन
लखनऊ। मध्यकालीन भक्ति साहित्य परम्परा की स्तम्भ मीराबाई की जयन्ती पर लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में लविवि भौतिक विज्ञान संकाय की अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डा. उषा बाजपेयी, पुणे की संगीत साधिका भवतारिणी सुन्दरम, सौम्या गोयल, मेरठ की नीता गुप्ता समेत सात सांगीतिक प्रतिभाओं को मीराबाई सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर हुए विमर्श के अंतिम सत्र में वक्ताओं ने मीरा को नारी स्वातंत्र्य और उसकी अस्मिता के लिए संघर्ष करने वाली विद्रोहिणी बताया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष लखनऊ में होने वाला मीराबाई जयन्ती समारोह इस बार गत 16 व 17 अक्टूबर को वृन्दावन और गोवर्धन में हुआ। दो दिन तक चले आयोजन का समापन गोवर्धन स्थित दानघाटी आरती स्थल पर हुआ, जिसमें देश भर से आये 108 प्रतिनिधि शामिल हुए।
गुरुवार को हुए समापन संध्या में सभी प्रतिनिधियों को नगर पंचायत गोवर्धन की अध्यक्ष प्रभा देवी ने अंगवस्त्रम और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व शरद पूर्णिमा पर वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग स्थित सुखधाम आश्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सात विभूतियों को मीराबाई सम्मान प्रदान किया गया, जिनमें प्रो. उषा बाजपेयी, भवतारिणी सुन्दरम्, नीता गुप्ता, सौम्या गोयल, अंजलि सिंह, मधु श्रीवास्तव और भावना गरवाल सम्मिलित रहे। साथ ही वृन्दावन व गोवर्धन स्थित दानघाटी आरती स्थल पर कलाकारों ने मीरा के भजनों के साथ ही उन पर केन्द्रित मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा गया।
पहले दिन मुख्य अतिथि के रुप में न्यायमूर्ति ज्योत्सना शर्मा और दूसरे दिन ग्रामीण पत्रकार एशोशिएशन मथुरा के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सहभागिता की। संस्थान के अध्यक्ष श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। गायन व नृत्य प्रस्तुतियों में जिन कलाकारों ने सहभागिता दी उनमें अव्युक्ता, नेहा प्रजापति, मिहिका, अविका, आद्रिका, गुनाश्री, अथर्व, सुमन मिश्रा, प्रवीन गौर, संस्कृति, स्मिता पांडेय, श्रीयादीप, अमेया सिंह, कर्णिका सिंह, श्रीया सिंह, किंजल, मिहिका सचदेवा, अनुराधा सिंह, अर्णवी सिंह आदि प्रमुख रहे।
लखनऊ से गये प्रतिनिधिमण्डल में अंबुज अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, प्रतिमा श्रीवास्तव, सीमा अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, रश्मि उपाध्याय, संगीता खरे, देवेश्वरी पंवार, रेनू दुबे, नीरा मिश्रा, राज नारायण वर्मा, नीलम वर्मा, शिखा श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, सोनल ठाकुर, डॉ. सुरेशचंद्र बाजपेई, प्रेम नारायण मेहरोत्रा, मृदुला, कौस्तुभ द्विवेदी, संगीता पांडेय, मदन पांडेय, पूनम मिश्रा, इंदु जायसवाल, मानु राय, सत्येंद्र राय, मीना मिश्रा, डी. आर. मिश्रा, अनीता शर्मा, रेखा अग्रवाल, रोली अग्रवाल, रत्ना शुक्ला, शशि सिंह, ललिता श्रीवास्तव, राशि श्रीवास्तव, मीरा, अनिल श्रीवास्तव, सौरभ कमल, निवेदिता भट्टाचार्य, एस.के.गोपाल, मयंक गांगुली, शिखा गांगुली, हंसा उप्रेती, मनोज कुमार, अर्चना वर्मा, सोनिया सिंह, एकजोत सिंह, शिल्पी साहू सहित अन्य सम्मिलित रहे।