मुख्य सचिव से मिले भारतीय कृषक दल अध्यक्ष सरोज कुमार दीक्षित
लखनऊ। भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज कुमार दीक्षित एडवोकेट ने आज उत्तर प्रदेश शासन के मुखिया मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से लोक भवन सचिवालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। उन्होंने प्रदेश के किसानों एवं आमजन की समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव से वार्ता की तथा विविध मुद्दे उठाकर मांग-पत्र सौंपा। इस अवसर पर जाने-माने अध्यात्मपुरुष एवं भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बीकेडी प्रमुख दीक्षित ने हरदोई समेत पूरे प्रदेश में राजस्व विभाग में असल खतौनी में अंश निर्धारण में हुई गम्भीर अनियमितताओं, तहसीलों में हो रहे भ्रष्टाचार (खसरा देने से लेकर विरासत, नामांतरण आदि) की ओर मुख्य सचिव का ध्यान खींचा। कहा कि इससे किसानों की कमर टूट रही है। उन्होंने चकबन्दी की जटिलता की ओर भी शासन प्रमुख का ध्यान आकृष्ट किया।
दीक्षित ने कहा कि जिन गांवों में चकबन्दी चल रही है, वहां के किसानों का शोषण हर स्तर पर हो रहा है। चकबंदी न्यायालयों में वादों में हो रही देरी ग्रामीणजन को परेशान करके रख देती है। उन्होंने निराश्रित पशुओं से किसानों को हो रही परेशानी की ओर भी मुख्य सचिव का ध्यान खींचा।
किसान मित्र योजना को पुनः शुरू कराने, स्वास्थ्य विभाग में हो रही अनियमितता एवं विगत वर्षों में खोले गये नए मेडिकल कालेजों में चिकित्सा के नाम पर हो रहे खिलवाड़ आदि के बारे में भारतीय कृषक दल द्वारा प्रस्तुत ज्वलंत समस्याओं पर जरूरी जांच कराने एवं सुधार कराने का आश्वासन मुख्य सचिव ने सरोज कुमार दीक्षित को दिया।