Home लखनऊ बैंक पेंशनरों ने दिया सांकेतिक धरना

बैंक पेंशनरों ने दिया सांकेतिक धरना

दिल्ली के जंतरमंतर पर 23 को जुटेंगे पेंशनकर्मी

लखनऊ। बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज संगठन समन्वय समिति, राज्य इकाई द्वारा आज एसबीआई लखनऊ मुख्य शाखा के सामने पूरे प्रदेश से आये सैकड़ों बैंक पेन्शनरों ने विशाल धरना दिया। यह धरना सीबीपीआरओ द्वारा 23 अक्टूबर को जंतर-मंतर, नई दिल्ली पर आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय धरने की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पेंशनर्स के लंबित मुद्दों की ओर भारत सरकार का ध्यान आकर्षित करना था।
अतुल स्वरूप, सचिव, सीबीपीआरओ, उ.प्र.राज्य इकाई ने बताया कि हम -पेंशन का आवधिक अद्यतन (पेन्शन अपडेशन), सस्ती कीमत पर स्वास्थ्य बीमा, 10 वर्षों बाद पेंशन कम्यूटेशन की बहाली, एसबीआई पेन्शनरों को विसंगति की तिथि से 50 प्रतिशत पेंशन आदि मॉगों हेतु धरने व प्रदर्शन को मजबूर हुये। यदि हमारी जायज मांगे शीघ्र नहीं मानी गई तो हम सभी संगठन बड़ी लड़ाई के लिये तैयार हैं।
धरने को आरएल गुप्ता, अध्यक्ष, सी.बी.पी.आर.ओ., उ.प्र. राज्य इकाई, दिनेश चंद्र, अध्यक्ष, एस.बी.आई. पेंशनर्स एसोसिएशन, लखनऊ सर्किल, एम.एल. वर्मा (सेंट्रल बैंक), डी.के. बाजपेयी, देना बैंक (अब बी.ओ.बी.), जगरूप, उपाध्यक्ष और जे.एन. तिवारी ए.जी.एस. बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंको के पेंशनर्स लीडर्स ने अन्य मुद्दों पर सभा को संबोधित किया।
मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया 23 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर होने वाले राष्ट्रीय धरने में प्रतिभाग हेतु अतुल स्वरूप, सचिव से बैंक पेंशनर्स सम्पर्क कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version