Homeबदायूं15 वित्त आयोग की धनराशि से नगर निकायों में होंगे नवीन सड़क,सीसी...

15 वित्त आयोग की धनराशि से नगर निकायों में होंगे नवीन सड़क,सीसी रोड व मरम्मत कार्य

आगामी 20 साल को ध्यान में रखते हुए कार्य कराए जाएं

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराए जाने वाले नवीन सड़क, सीसी रोड, मरम्मत, नाला निर्माण आदि कार्यों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अधिकारियों को कराए जाने वाले समस्त कार्यों का वीडियो भी देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगामी 20 साल को ध्यान में रखते हुए कार्य कराए जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर निकायों में घर घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था हो तथा 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराए जाने वाले कार्यों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि केवल एक या दो वार्ड में ही कार्य न हो, इसमें नगर पालिका व नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में कार्य होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बदायूं, उझानी, सहसवान व दहगवां में एमआरएफ सेंटर के लिए मशीन क्रय करने के लिए अनुमोदन किया साथ ही अन्य नगर निकायों के लिए ट्रॉली आदि के लिए भी अनुमोदन किया गया।
वहीं बैठक से पूर्व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों से कैटल कैचर व रस्सी की व्यवस्था कर निराश्रित गोवंशों को आश्रय प्रदान किए जाने में सहयोग देने के लिए कहा। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने इसके लिए रोस्टर बनाने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, वित्त वैभव शर्मा  सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version