Homeलखनऊउत्तराखण्ड महोत्सव 2024 का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

उत्तराखण्ड महोत्सव 2024 का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

समापन अवसर पर महोत्सव में शिरकत करेंगे उत्तराखंड के सीएम धामी

लखनऊ। उत्तरखण्ड महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ऐतिहासिक उत्तराखण्ड महोत्सव 2024 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा समापन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा।
आज उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ का शिष्ट मण्डल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। शिष्ट मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री उ.प्र. को उत्तराखण्ड महोत्सव का आमंत्रण दिया। शिष्ट मण्डल हरीश चन्द्र पंत, अध्यक्ष के नेतृत्व में भेंट की जिसमें दीवान सिंह अधिकारी संयोजक, मंगल सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सिंह बिष्ट महासचिव, राजेश बिष्ट सचिव, भुवन पटवाल, मदन सिंह बिष्ट तथा सुरेश पाण्डेय भेंट की।
उत्तराखण्ड महापरिषद का शिष्ट मण्डल हरीश चन्द्र पंत के नेतृत्व में महासचिव भरत सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास देहरादून पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें उत्तराखण्ड महोत्सव 2024 के समापन हेतु आमंत्रित किया। 10 दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव में भारत के विभिन्न प्रांतो के हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित हस्त शिल्प के उत्पाद उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यो के जैविक उत्पादो की प्रदर्शनी सहित भारत के विभिन्न प्रांतो के सांस्कृतिक दल प्रतिभाग करेंगे। उत्तरखण्ड महोत्सव 2024 में डांस उत्तराखण्ड डांस प्रतियोगिता तथा नाचेगा भारत प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version