Homeमुरादाबादखिताबी मुकाबले को भिड़ेंगी बरेली और वाराणसी-ए की टीमें

खिताबी मुकाबले को भिड़ेंगी बरेली और वाराणसी-ए की टीमें

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मैदान में यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप में गोरखपुर को 4-1 से किया पराजित, जबकि वाराणसी-ए बनाम कानपुर में वाराणसी-ए की टीम 1-0 से विजयी रही, कानपुर की टीम खाता तक नहीं खोल पाई।
यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बरेली और वाराणसी-ए की टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। बरेली का मुकाबला गोरखपुर की टीम से हुआ। मुकाबले में बरेली की टीम टॉस जीतकर 4-1 से विजेता रही। वाराणसी-ए बनाम कानपुर के बीच सेमीफाइनल में वाराणसी-ए की टीम विजेता रही। वाराणसी-ए ने कानपुर को 1-0 मात दी, जबकि कानपुर के खिलाड़ी अंत तक एक भी गोल नहीं कर पाए। चैंपियनशिप के लिए बरेली और वाराणसी-ए की टीमें कल- 26 अक्टूबर को भिडें़गी। उल्लेखनीय है, बरेली की टीम ने 05 मैच खेले हैं, जिनमें 03 मुकाबलों में जीत हासिल की है और दो मैच ड्रा रहे, जबकि वाराणसी-ए की टीम 05 मैंचों में 04 मैंच जीती है। एक मैच ड्रा रहा। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कैंपस में यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप के लिए यूपी के एनसीसी गु्रपों की 11 टीमों ने सात दिनों तक खूब पसीना बहाया। लेफ्टिनेंट कर्नल आनन्द शर्मा की देखरेख में यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप हो रही है।
बरेली की ओर से 12वें मिनट में रोनक, 19वें मिनट में अर्नव, 60वें मिनट में अर्पण और 62वें मिनट में अयान अली ने एक-एक गोल करके टीम को जीत दिलाई। बरेली के अर्पण सिंह ने बेहतर डिफेंसिव और उम्दा अटैकिंग करके टीम की जीत में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। बरेली की ओर से प्रियांशु ने बतौर कप्तान और विवेक पाठक बतौर गोल कीपर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गोरखपुर की ओर से कप्तान आनन्द कुमार ने 09वें मिनट में एकमात्र गोल दागा। गोरखपुर की ओर से सोमनाथ गोल कीपर की भूमिका में रहे। दूसरा सेमीफाइनल वाराणसी-ए और कानपुर के बीच जबर्दस्त रहा। फर्स्ट हाफ में वाराणसी-ए की टीम के कप्तान नीरज गिरी ने एक गोल किया, लेकिन कानपुर के खिलाड़ी अंत तक अपनी टीम के लिए कोई गोल नहीं कर सके। 19 अक्टूबर से लीग कम नॉकआउट की तर्ज हो रही इस प्रतियोगिता का फाइनल कल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version