Homeमुरादाबादटीएमयू की रंगोली प्रतिस्पर्धा में श्रीराम दीप्तिमान

टीएमयू की रंगोली प्रतिस्पर्धा में श्रीराम दीप्तिमान

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की इस रंगोली प्रतियोगिता में फाइन आर्ट्स की टीम प्रथम, सीसीएसआईटी की टीम सेकेंड और टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की टीम रही थर्ड, प्रथम टीम को पांच हजार, द्वितीय टीम को तीन हजार और तृतीय रही टीम को मिलेगी दो हजार रुपए की नगदी

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में पहली बार आयोजित भव्य रंगोली प्रतियोगिता में तीनों पुरस्कार भगवान श्रीराम की झोली में गए हैं। इस प्रतियोगिता में डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर समेत 13 कॉलेजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की टीम फर्स्ट, सीसीएसआईटी की टीम सेकेंड और टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की टीम थर्ड रही। सभी कॉलेजों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। प्रतियोगिता की थीम- भारतीय संस्कृति और त्योहार पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय एकता आदि रहीं। यूनिवर्सिटी की एनएसएस इकाई की ओर से कॉलेज ऑफ़ कंप्यूटर साइंस के प्रांगण में इस रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 89 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में 3 सदस्य थे। प्रतियोगिता में कुल 267 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अलका अग्रवाल, यूनिवर्सिटी की चीफ लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन, चीफ ट्रेनर सॉफ्ट स्किल डॉ. जैस्मिन स्टीफन आदि शामिल रहीं।
रचनात्मकता और नवाचार रंगों के प्रयोग और संयोजन विषय की प्रासंगिकता और समय पर प्रस्तुति के बूते इन टीमों को विजेता घोषित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, कॉलेज ऑफ कंप्यूटर साइंस, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, फैकल्टी ऑफ लॉ एंड लीगल, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस, कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन ने भाग लिया। डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बताया, इनामी इस प्रतियोगिता में प्रथम टीम को पांच हजार, द्वितीय टीम को तीन हजार और तृतीय रही टीम को दो हजार रुपए की नगदी दी जाएगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version