Homeबदायूंबच्चों को काम पर रखने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई

बच्चों को काम पर रखने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला श्रम बंधु समिति, जिला टास्कफोर्स, जिला स्तरीय बंधुआ श्रम उन्मूलन सतर्कता समिति एवम एक्स ग्रेसिया समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एनपीएस ट्रेडर्स में पंजीयन की समीक्षा एवम विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा आगामी 21 नवम्बर 24 तक बाल श्रम अभियान चलाने, उनका शैक्षिक पुनर्वासन कराने, तथा बच्चों को काम पर रखने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। अवमुक्त बंधुआ श्रमिकों के आर्थिक पुनर्वासन के साथ ही साथ उन्हें आवास योजना, राशन कार्ड, उनके बच्चों का शैक्षिक पुनर्वासन तथा विभिन्न विभागों में संचालित पेंशन योजना से आच्छादित किए जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त अजीत कनौजिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version