Home बदायूं डीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

डीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

बदायूँ। जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने शनिवार को थाना मूसाझाग में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से व तत्परता से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एक शिकायत का स्वयं निस्तारण किया। इस अवसर पर कुल पांच शिकायत प्राप्त हुई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन बड़ी आस से थाने में अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए आता है। इसलिए पुलिस अधिकारी बड़ी गंभीरता से फरियादी की समस्याओं को सुने व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील से की कौन-कौन से लेखपाल की ड्यूटी थाना समाधान दिवस में किस-किस थाने में लगाई गई है इसकी सूची संबंधित तहसील से प्राप्त की जाए।
उन्होंने कहा कि राजस्व व भूमि संबंधी विवादों के मामलों के निस्तारण में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनों पक्षों के समक्ष समस्या का निस्तारण कराए तथा उसकी फोटोग्राफी कराई जाए व सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लिए जाएं ताकि आगे जाकर वह किसी भी प्रकार के विवाद का कारण न बन सके।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर भूमि संबंधी पांच शिकायतें प्राप्त जिनमें से एक का मौके पर ही जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मूसाझाग जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version