राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की हाजी महमूद अहमद ने की अध्यक्षता
लखनऊ। आल इण्डिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, चौक, लखनऊ में कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी महमूद अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीच कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित विशेष आमंत्रित सदस्यों प्रदेश प्रभारियों एवं बिरादरी के जिम्मेदार शस्सियतों ने भाग लिया।
यह जानकारी कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद इरफान, एडवोकेट ने बताया कि बैठक में बिरादरी के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक, पिछड़ेपन एवं बिना दहेज के निकाह को लेकर गहन चर्चा हुई तथा पूरे देश में बिरादरी के लोगों की मर्दमसुमारी (गणना) एवं गहन सदस्यता अभियान चलाने का आहवान किया गया।
बैठक में एक स्वर में सरकार से मांग की गयी कि बिरादरी के प्रतिनिधियों को सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित किया जाए तथा लोकसभा, विधान सभा चुनाव में भी बिरादरी के किसी भी सदस्य को चुनाव लड़ने का किसी भी राजनैतिक दल ने टिकट नहीं दिया केवल उनका सेवन लेना चाहती है तथा प्रदेश में पिछड़ी जाति के प्रमाण-पत्र बनाने में तहसीलदारों द्वारा बिरादरी की उपेक्षा की जा रही है।
बैठक में सभी मौजूद बिरादरी के लोगों ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूर देश में मुस्लिम हलवाई समाज को राष्ट्रीय स्तर पर ओ.बी.सी. की मान्यता दी जाये तथा उन्हें जाति प्रमाण-पत्र पूरे देश में राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाये, तथा राज्य सरकारों द्वारा जारी ओ.बी.सी. गजट में हलवाई जाति के आगे मुस्लिम लिखा जाना नितान्त आवश्यक है क्योंकि यह समाज आजादी के बाद भी समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया है जिस कारण पिछड़ा हुआ है।
जिसे आगे लाना अति आवश्यक है तथा कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी महमूद अहमद ने देश व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम पिछड़ी जातियों के सर्वांगीण विकास के लिये यह महत्वपूर्ण है कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट देश व प्रदेश में लागू किया जाए उन्होंने कहा कि कुछ लोग विभिन्न राजनैतिक दलों में रहते हुए मुस्लिम पसमान्दगी के नाम पर राजनैतिक रोटियाँ सेंक रहे हैं तथा उन्होंने पासमान्दा मुस्लिम समाज की तरक्की के लिये अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये है बल्कि पासमान्दा मुस्लिम वोटों को बेचने का काम कर रही है।
पूरे देश व प्रदेश में ऐसे लोगों को कमेटी बेनकाब करेगी। बैठक का संचालन राष्ट्रीय सचिव शाहिद अदनानी, एडवोकेट ने किया जिसमें मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद समी, कैप्टन नजाकत हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सचिव डा० शाहीन अनवर, मोहम्मद इमरान निजामी, संगठन मंत्री, मो० कासिम, फरीद अहमद, दिल्ली, मो० वसीम गुडडू, देवरिया, डा० शकील अहमद, हाजी मोहम्मद अहमद, मोहम्मद जमाल कास्मेटिक, इकरार फरीदी, मोहम्मद फारूख, खलील प्रधान, जुनेद अख्तर, मतलूब अहमद, मो० आसिफ फरीदी उ०प्र० के प्रभारी हाजी मोहम्मद हारून, शफीकुर्रहमान सहित देश व प्रदेश के प्रभारियों तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया तथा बैठक में एक स्वर में तय किया गया कि देश व प्रदेश में बिरादरी के समस्याओं पर शीघ्र ही मांग पत्र बनाकर कमेटी देश व प्रदेश सरकार के मुखिया को उसके निराकरण के लिये सौंपेगी।