Home लखनऊ सत्य के अलावा कोई धर्म नहीं : पं. गोविंद मिश्रा

सत्य के अलावा कोई धर्म नहीं : पं. गोविंद मिश्रा

लखनऊ। विश्वनाथ मन्दिर के 33वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-’ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी में बेदी पूजन के साथ शिव पुराण कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन रविवार को कथाव्यास पंडित गोविंद मिश्रा ने महात्म की कथा का सुन्दर वर्णन किया। उन्होंने बताया कि शिव पुराण कथा से देवराज ब्राह्मण, बिंदुग, चँचुला का उद्धार हुआ और कैलाश धाम की प्राप्ति हुई। कथा सुनाते हुए पंडित गोविंद मिश्रा ने कहा कि प्रेम जोड़ता और भ्रम तोड़ता है। कभी संबंध बना हो तो यह मत देखना कि उसका घर कितना बड़ा है, उसका घर भले ही छोटा हो पर उसका दिल बड़ा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संसार में शुरू से ही संवाद की परंपरा रही है और उससे समाज का कल्याण हुआ है। विवाद की परंपरा अब शुरू हुई है और हम सदाचार भूलते जा रहे हैं। सत्य के अलावा कोई धर्म नहीं है, इसलिए सत्य हमारे जीवन में होना चाहिए। लेकिन आज हम सत्यता से दूर होते जा रहे है, सनातन धर्म के सूत्र को ही नहीं बचा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिव पुराण अवश्य सुनना चाहिए क्योंकि जो भाव से कथा सुनते है और संकीर्तन करते हैं उनके लिए कथा कल्प वृक्ष के समान होती है। श्रद्धा और विश्वास के साथ शिव पुराण कथा सुनेंगे तो इसका लाभ जरूर मिलेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि दिलीप यशवर्धन, कमलेश दुबे, वरुण श्याम पांडेय, विशंभर चौहान, रानी पांडेय, धर्मशिला मिश्रा, कौशल किशोर पांडेय, सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version