Home बदायूं डीएम की अध्यक्षता में हुई आकांक्षा समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में हुई आकांक्षा समिति की बैठक

आकांक्षा समिति के सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कराये आकांक्षा समिति

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आकांक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि आकांक्षा समिति के सदस्य की संख्या बढाये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये। उत्पाद विविधता को बढाये जाने व आकांक्षा समिति बदायूं के आउटलेट खोले जाने के सम्बन्धित दिशा निर्देश दिये। निर्देशित किया कि जनपद में समय-समय पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी/अध्यक्षा समिति बदायूं द्वारा सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके विभाग में होने वाले महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों में आकांक्षा समिति के माध्यम से सकारात्मक पहल कर महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जाये। इसके अतिरिक्त सचिवीय कार्यों के निष्पादन हेतु कार्यालय सहायक शशांक को समिति का सचिवीय कर्मचारी नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल, सचिव आकांक्षा समिति रूबी चौधरी, प्रभारी सीडीपीओ ब्लॉक जगत इंदिरा थीरामल, डॉ अनामिका सिंह, शिव पार्वती स्वयं सहायता समूह की रूबी सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी प्रतिमा शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम गंगवार सहित अन्य समिति सदस्य, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version