Home लखनऊ जेहादी मुफ्ती खानदान की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती पर लगे रासुका :गोपाल राय

जेहादी मुफ्ती खानदान की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती पर लगे रासुका :गोपाल राय

कश्मीर के लाल चौक पर प्रदर्शन की योजना

लखनऊ। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती के हिंदुत्व विरोधी बयान के विरोध में आज विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने पुतला दहन का कार्यक्रम किया।उक्त मौके पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा है कि मुफ्ती परिवार शुरू से ही हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक रहा है।
इल्तिज़ा के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए राय ने कहा कि मुफ्ती परिवार लंबे समय से देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने 1989 में हुए रुबिया अपहरण कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जब मुफ्ती सईद गृह मंत्री थे तब अपनी बेटी के बदले खूंखार आतंकियों को रिहा किया था।
राय ने कहा कि आतंकियों के समर्थन के इस खानदानी रिवाज के कारण 2016 में महबूबा मुफ्ती ने खुलेआम आतंकी बुरहान वानी का समर्थन किया था और अब उनकी बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं।यह वाकई बहुत ही निंदनीय है।उन्होंने इल्तिज़ा पर रासुका लगाकर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
राय ने आरोप लगाया कि इल्तिज़ा मुफ्ती को जब जनता ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हरा दिया तब आतंकियों और जेहादियों का समर्थन प्राप्त करने हेतु हिंदू विरोधी बयान दे रही हैं।हिंदू समाज को ऐसे जेहादी और आतंकी ताकतों के खिलाफ मुखर होना होगा।गोपाल राय ने कहा कि इल्तिज़ा मुफ्ती का बयान न केवल हिंदू समाज के खिलाफ है बल्कि राष्ट्रविरोधी भी है।
उन्होंने वर्तमान सरकार से अपील की है कि इस मामले में सख्त से सख्त करवाई करे वरना विश्व हिंदू रक्षा परिषद लाल चौक पर धरना प्रदर्शन के लिए विवश होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version