BJP और RSS हमेशा से ही बाबा साहब अंबेडकर और देश के संविधान से नफ़रत करती रही है :इरम रिजवी
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कैसरबाग स्थित स्वास्थ्य भवन चौराहे से विधानसभा की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टर जलाए प्रदर्शन कर रहे। हाथ में अमित शाह का पोस्टर लेकर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई विधानसभा की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को काफी देर संघर्ष करना पड़ा।
लखनऊ जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने इस मौके पर कहा कि बाबा साहब का अपमान इस देश का कोई भी व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा। इस देश में हर व्यक्ति और समुदाय को समानता और अधिकार संविधान से मिले हैं। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में दलितों, पिछड़ों और गरीबों को Vote का अधिकार दिलाया और इसी ने आज हमें जीवन जीने का अधिकार दिया है। गृह मंत्री और भाजपा को अपनी गलती मानकर माफ़ी मंगानी चाहिए और तुरंत ही अमित शाह को अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए।
जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि BJP और RSS हमेशा से ही बाबा साहब अंबेडकर और देश के संविधान से नफ़रत करती रही है। इन्होंने दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले अधिकारों का विरोध किया है। बाबा साहेब दलितों, पिछड़ों, शोषित वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनका सम्मान केवल एक व्यक्ति या समुदाय का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण देश का सम्मान है।
हमें गहरा दुख और चिंता है कि अमित शाह ने संसद के सदन में डॉ. अंबेडकर के योगदान को नकारते हुए उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। यह न केवल उनके योगदान को कम करने का प्रयास है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र और समाज के मूल्यों के खिलाफ भी है। ऐसी टिप्पणियाँ समाज में असंतोष और तनाव उत्पन्न कर सकती हैं, जो हमारी एकता और अखंडता के लिए हानिकारक हैं।
विरोध प्रदर्शन में शत्रुघ्न प्रताप सिंहयदुवंशी, अजयसिंह, शमशुद्दीन, साहिल अंसारी, राम जी यादव, तुषार श्रीवास्तव,अंकित परिहार, ललित वाल्मीकि,राकेश तिवारी, जॉनी, दीपक श्रीवास्तव, संदीप यादव, इस्मा जहीर, मेहंदी हसन, विनोद कुमार, आफताब, देवेंद्र पांडे, अरुण सिंह चंदेल,अभिषेक सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।