Home बदायूं डीएम ने की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यों की समीक्षा

डीएम ने की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यों की समीक्षा

किसानों को बताएं फसल बीमा के लाभ, अधिक से अधिक किसानों का कराए फसल बीमा

बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी के कार्यों की समीक्षा करते हुए किसानों को फसल बीमा के लाभ के संबंध में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक किसानों के फसल बीमा निर्धारित तिथि 31 दिसंबर 2024 तक कराने के लिए कहा।
उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश में मौसम रबी वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक के लिए अधिसूचित फसलों में गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, लाही सरसों, अलसी व आलू है। उन्होंने बताया कि बीमा ग्राम पंचायत स्तर की इकाई पर किया जाता है तथा बीमित राशि प्रति हेक्टेयर के हिसाब से ली जाती है।
उन्होंने बताया मौसम रबी के लिए बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। किसान अपना बीमा संबंधित बैंक शाखा, जन सेवा केंद्र, भारत सरकार के पीएमएफबीवाई पोर्टल तथा क्रियान्वयक अभिकरण के अधिकृत बीमा मध्यस्थ व कार्यालय से करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं के लिए मसूर का प्रति हेक्टेयर प्रीमियम जो किसानों को देना है वह रुपए 1178 है इसी प्रकार आलू के लिए रुपए 6050, गेहूं के लिए रुपए 1241 प्रति हेक्टेयर तथा सरसों के लिए रुपए 1481 प्रति हेक्टेयर है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश सिंह सहित विभिन्न बैंकों से आए प्रबंधक व प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version