Homeबदायूंकेन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने किया 10000 नवगठित सहकारी समितियों का शुभारम्भ

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने किया 10000 नवगठित सहकारी समितियों का शुभारम्भ

स्वयं सहायता समूह को वितरित किए केसीसी कार्ड, लक्ष्य अनुरूप नैनो उर्वरकों को वितरित करने वाले हुए सम्मानित

बदायूं। केन्द्रीय एवं सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ करने व 10,000 नवगठित बहुउ‌द्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों के शुभारम्भ के नई दिल्ली से लाईव प्रसारण का दिनांक 25 दिसंबरको अपरान्ह 02 बजे से विकास भवन सभागार बदायूँ में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयाजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि सदर बिधायक / पूर्व राज्य मन्त्री महेश चन्द्र गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेके सक्सेना, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ ने की।
मुख्य अतिथि सदर बिधायक ने अपने संबोधन में सहकारिता क्षेत्र में कृषकों की सहभागिता को सहकारिता के लिये सेवा का उत्तम अवसर बताते हुये केन्द्रीय मन्त्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि ने स्वयं सहायता समूह आदर्श महिला, नगला शर्की की भगवान देवी व रीता, आला हजरत समूह, आरिफपुर नवादा की शहनाज, छोटे बडे सरकार समूह, आरिफपुर नवादा की मुनीषा, या गौस समूह, आरिफपुर की सहिस्ता, रसूलपुरअल्ला, समूह, खेडाबुजुर्ग की जेवा और विस्मिल्लाह समूह, खेडा बुजुर्ग की रूबी को 1.00-1.00 लाख रू० की के०सी०सी० प्रदान की गयी।
मुख्य अतिथि सदर बिधायक द्वारा नैनो उर्वरकों का लक्ष्यानुरूप वितरण करने वाले बृजेश कुमार, सचिव, नौगवांनांचनी, राघवेन्द्र गिरी, सचिव, म्याऊँ, रावेन्द्र पाठक, सचिव रिसौली को भी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये और उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम में सहकार से समृद्धि से जुडे दुग्ध विभाग, मत्स्य विभाग, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, सहकारी संस्थाओं के निर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के डाईरेक्टर्स ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता व सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी बदायूँ जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ के द्वारा किया गया। क्षेत्र प्रबन्धक इफको ने उपस्थित सचिवों/कृषकों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग एवं उनकी गुणवत्ता के संबंध में व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता महेंद्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, किसान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version