Homeमुरादाबादहाउ इज द जोश से टीएमयू डेंटल के ग्रेविटास का शंखनाद

हाउ इज द जोश से टीएमयू डेंटल के ग्रेविटास का शंखनाद

तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटी ग्रेविटास-3.0 में अपना हुनर दिखाएंगे डेंटल के भावी डॉक्टर्स

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटीज- ग्रेविटास-3.0 का भव्यता के बीच रंगारंग आगाज़ हुआ। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने हाउ इज द जोश से स्टुडेंट्स में नई ऊर्जा का संचार किया, जबकि एसडीएम डॉ. राममोहन मीना बतौर मुख्य अतिथि बोले, युवाओं के लिए ड्रीम्स जरूरी हैं। पवेलियन में आयोजित ग्रेविटास-3.0 में जीवीसी श्री मनीष जैन, वीसी प्रो. वीके जैन, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पूर्व मेहमानों ने रंगबिरंगी गुब्बारे उड़ाकर अनेकता में एकता का संदेश दिया। मार्च पास्ट में मशाल ले जाने की जिम्मेदारी का निर्वाहन डॉ. अविनाश लाइश्रम ने किया। बैंड की धुनों के बीच रंग-बिरंगे परिधान में डेंटल के भावी डॉक्टर्स की छटा देखते ही बनती थी। ग्रेविटास-3.0 के तहत कल्चरल, लिट्ररेरी, स्पोर्ट्स, फन फेयर, कल्चरल नाइट, फ्रेशर पार्टी सरीखी इवेंट्स में डेंटल स्टुडेंट्स अपना हुनर दिखाएंगे। अंत में छह टीमों में से बेस्ट टीम ट्रॉफी की हकदार बनेगी। इस मौके पर अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और पौधे देकर सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. शुभम मिश्रा और इंटर्न सुश्री अवलीन कौर ने किया।

डेंटल के 500 से अधिक स्टुडेंट्स को कुल 06 टीमों में बांटा गया। ऑरेंज कलर में बीडीएस फर्स्ट ईयर की टीम- राइजिंग सूर्यवंशी, येलो कलर में बीडीएस सेकेंड ईयर की टीम- रायल बंगाल, लाल रंग में बीडीएस थर्ड ईयर की टीम- डेशिंग डैक्कन, हरे रंग में बीडीएस फोर्थ ईयर की टीम- माइटी मराठा, ब्लू कलर में बीडीएस इंटर्न की टीम- रीगल राजपूताना, ब्लैक कलर में एमडीएस की टीम- शान-ए-खालसा सरीखी टीमें मार्च पास्ट में शामिल रहीं। इस अवसर पर बीडीएस स्टुडेंट्स-ख्याति भटनागर, गुमला उमाश्री, कृषांगी जैन, तरनप्रीत कौर, यशिका पाठक ने गणेश वंदना की प्रस्तुति भी दी। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन बोले, टीएमयू के लिए सौभाग्य की बात है, जिस बड़े शहर में भी मैं जाता हूं, वहां के जाने-माने डेंटिस्ट में कोई न कोई टीएमयू का एल्युमिनाई ही होता है। एसडीएम डॉ. राममोहन मीना ने रोजर फेडरर को कोट करते हुए कहा, सपने देखना जरूरी है। जब सपने देखोगे, तभी सपने पूरे होंगे। अपने स्टुडेंट्स जीवन को याद करते हुए बोले, खेलों के प्रति मेरा भी पैशन रहा है। वीसी प्रो. वीके जैन स्पोर्ट्स को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए बोले, स्पोर्ट्स हमें टीमवर्क सिखाता है। ग्रेविटास स्पोर्ट्स, कल्चरल और साहित्य का अद्भुत संगम है। इससे डेंटल स्टुडेंट्स की मेधा और निखरेगी। इस अवसर पर प्रो. शलभ कुमार, प्रो. उपेन्द्र मलिक, प्रो. शिवांग सतीश, प्रो. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. जैनुल आब्दीन, प्रो. विकास सिंह आदि की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version