Homeमुरादाबादवैश्विक हैल्थ फोर्स कॉन्फ्रेंस में12 अवार्ड लेकर टीएमयू अव्वल

वैश्विक हैल्थ फोर्स कॉन्फ्रेंस में12 अवार्ड लेकर टीएमयू अव्वल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस ब्रीजिंग गैप बिटवीन रिसर्च क्लिनिकल एप्लीकेसंस एंड इंटरडिसिप्लिनरी कोलाबोरेशन फोर बैटर हैल्थ आउटकम पर दो दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- हैल्थ फोर्स-2025 में कुल 54 रिसर्च पेपर्स और 34 पोस्टर्स प्रजेंट

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ और डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की संयुक्त रूप से एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस ब्रीजिंग गैप बिटवीन रिसर्च क्लिनिकल एप्लीकेसंस एंड इंटरडिसिप्लिनरी कोलाबोरेशन फोर बैटर हैल्थ आउटकम पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- हैल्थ फोर्स-2025 में रिसर्च पेपर्स और पोस्टर्स प्रजेंटेशन में 12 अवार्ड लेकर टीएमयू के स्टुडेंट्स, फैकल्टीज़ और रिसर्च स्कॉर्ल्स अव्वल रहे हैं। दो अवार्ड लेकर गुजरात की पारुल यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर रही है, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम की केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, कोलकाता की टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी और अरुणाचल प्रदेश की हिमालयन यूनिवर्सिटी की झोली में एक-एक अवार्ड गया है। विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, टीएमसीओएन, मुरादाबाद की प्राचार्या डॉ. जसलीन एम., पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीनत कुमार, फिजियोथेरेपी विभाग की एचओडी प्रो. शिवानी एम. कौल, टीपीसीओएन, अमरोहा की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। निर्णायक मंडल में डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. प्रभात रंजन, इजी. एंथॉनी डे. गुजमॉन, डॉ. आदर्श कुमार, श्री विजय रस्तोगी, डॉ. जेटी डेलेट, प्रो. सी. वसंथा कल्याणी, डॉ. ए. मारिया टेरेसा, श्री आशीष तोमर, डॉ. सुशील यादव, डॉ. रविन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में नर्सिंग में टीएमयू के डॉ. सेंथिल टी., पैरामेडिकल में टीएमयू के डॉ. पिनाकी अदक और फिजियोथैरेपी में केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम की डॉ. शाजिया मट्टु विजेता रहे। पोस्टर प्रजेंटेशन में नर्सिंग में टीएमयू की प्रो. विजीमोल, पैरामेडिकल में चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी की नंदिनी चौहान और फिजियोथैरेपी में टीएमयू के अभिनन्दन गुप्ता अव्वल रहे। रिसर्च पेपर्स प्रजेंटेशन में नर्सिंग में टीएमयू की सुप्रिया शर्मा सेंकेड, जबकि किरन पाटिल थर्ड स्थान पर रहीं। उल्लेखनीय है, कतर में नियुक्त किरन ने इस कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन प्रतिभाग किया था। पैरामेडिकल के शोध पत्र प्रस्तुति में पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात के शुभम गुप्ता दूसरे, जबकि टीएमयू की सानिया जेहरा तीसरे स्थान पर रहीं। फिजियोथैरेपी के रिसर्च पेपर्स प्रजेंटेशन में टीएमयू की पूजा सिंह ने दूसरा और टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल की कुसुम अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नर्सिंग में पोस्टर प्रजेंटेशन में टीएमयू के डॉ. योगेश कुमार सेकेंड, टीएमयू की रिया भारती थर्ड, जबकि पैरामेडिकल में पोस्टर प्रस्तुति में टीएमयू की स्मिता दूसरे तो पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात के पंकज डहेरिया तीसरे स्थान पर रहे। फिजियोथैरेपी में पोस्टर प्रजेंटेशन में टीएमयू की अनीशा जैन सेकेंड और हिमालयन यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश के मो. असजद थर्ड स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में श्री योगेश कुमार, डॉ. समर्पिता सेनापति, डॉ. रामकुमार, श्रीमती पूजा झा, मिस आरती चौधरी, श्री यासिर जावेद आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो. रामनिवास, डॉ. रूचि कांत, श्री रवि कुमार, मिस ममता वर्मा, डॉ. हरीश शर्मा, श्री मुकुल सिंह, मिस शिवांगी गुप्ता, श्रीमती एकजोत कौर, डॉ. नन्द किशोर, डॉ. हिमानी, डॉ. नीलम चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version