Homeमुरादाबादटीएमयू की छात्राएं सुसंस्कारों से वैश्विक परिवेश को करें सुगंधितः फर्स्ट लेडी

टीएमयू की छात्राएं सुसंस्कारों से वैश्विक परिवेश को करें सुगंधितः फर्स्ट लेडी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की ओर से महिला सशक्तिकरण पर हुईं विभिन्न कल्चरल प्रतियोगिताएं

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की प्रथम महिला श्रीमती वीना जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए समानता, नैतिक मूल्यों और संस्कारों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसीलिए वे भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात करें। उन्होंने छात्राओं को धार्मिक जीवनशैली अपनाने और अपने आचरण में संयम, अनुशासन और सद्भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। श्रीमती वीना जैन ने छात्राओं को समाज में खुशियां बांटने और दूसरों की मदद करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि परिष्कृत जीवन शैली का तात्पर्य केवल आधुनिकता से नहीं, बल्कि संतुलित सोच, आत्मनिर्भरता और नैतिक आचरण से है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षित होकर न केवल स्वयं के जीवन को संवारने, बल्कि समाज के उत्थान में भी योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान से ही सशक्त महिला का निर्माण होता है। फर्स्ट लेडी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। इंजीनियरिंग संकाय के एलटी-2 में हाइब्रिड मोड में आयोजित कार्यक्रम में टीएमयू की मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी श्रीमती जाह्नवी जैन की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पूर्व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शंखनाद हुआ। इस मौके पर प्रो. आरके द्विवेदी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका द्विवेदी ने फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन और इनकी पौत्रवधु श्रीमती जाह्नवी जैन को टोकन ऑफ एप्रीसिएशन देकर सम्मानित किया।

एफओई के डीन प्रो. आरके द्विवेदी ने महिला सशक्तीकरण के महत्व के संग-संग शिक्षा, करियर और नेतृत्व की भूमिकाओं में महिलाओं के समान अवसरों की आवश्यकता पर बल दिया। इनके अलावा चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी की महिला उत्पीड़न समिति की सदस्य सुश्री नेहा धवन, टीएमयू नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या प्रो. एम. जसलीन, बीटेक ईसी की एल्युमिना सुश्री आयुषी जैन ने भी कानूनी अधिकारों, सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं, सामाजिक और व्यावसायिक चुनौतियों आदि पर व्याख्यान दिए। संचालन डॉ. इंदु त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए स्किट में सुश्री अंशिका एंड ग्रुप, सामूहिक नृत्य में सुश्री कीर्ति एंड ग्रुप, एकल नृत्य में सुश्री सनिशा, हस्त चित्रकला में सुश्री तनु चौहान, मेंहदी में सुश्री शिल्पी, रंगोली में सुश्री रिमझिम विजेता रहे। कार्यक्रम में फैकल्टीज़, रिसर्च स्कॉर्ल्स के संग-संग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. गुलिस्ता खान और डॉ. प्रीति रानी के संग-संग डॉ. अलका वर्मा, डॉ. जरीन फारुख, डॉ. शालिनी जे. निनोरिया, श्रीमती हिना हाशमी, श्रीमती निकिता जैन, डॉ. सीमा मान, डॉ. रंजना शर्मा, श्रीमती शिखा गंभीर, मिस स्वाति चौहान आदि की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version