बिल्सी में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है, जिसमें स्टूडेंशिया एजुकेशन हब के डायरेक्टर कौशल वार्ष्णेय ने अपना आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्लेटफार्म लांच किया है। इस अवसर पर बिल्सी एस डी एम रिपुदमन सिंह ने कोचिंग हब का शुभारंभ किया और वार्ष्णेय जी के प्रयासों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में फ्यूचर लीडर स्कूल के डायरेक्टर विश्वप्रताप सिंह और एस के एल एम के डायरेक्टर पी डी सिंह भी उपस्थित थे। सिंह ने कौशल वार्ष्णेय के इस पहल की जमकर सराहना की और बताया कि वार्ष्णेय जी बदायूं क्षेत्र में शिक्षा में जाना-पहचाना नाम हैं।
कौशल वार्ष्णेय ने बिल्सीवासियों को ‘पढ़ेगा बिल्सी, बढ़ेगा बिल्सी’ के स्लोगन से शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया और बिल्सी को एजुकेशन हब का नाम नहीं अपितु एक वास्तविक हब प्रदान करने का वादा किया। इस कार्यक्रम में बदायूं से आए कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।