Homeबदायूंभाजपा ने एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया : मायावती

भाजपा ने एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया : मायावती

बोलीं, अब भाजपा की गारंटी का जुमला भी काम नहीं आएगा
सपा सिर्फ परिवार को लड़ाती है वहीं बसपा पक्षपात नहीं करती

बदायूं। आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार ने भी एजेंसियों क़ा राजनीतिकरण कर दिया है। अब भाजपा सत्ता में नही आयेगी। साथ ही मायावती ने बसपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बदायूं जिले के इस्लामनगर के कांधरपुर में बसपा के पक्ष में मतदान करने के लिये एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि आज अकेले दम पर बसपा पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रही है। सपा क़ा रवैया टिकट देने क़ा कैसा होता है यह हिन्दू भी जानते हैं और मुस्लिम भी जानते हैं, जहाँ मुस्लिम आबादी ज्यादा होती हैं वहा सपा के परिवार से ही कोई चुनाव लड़ता है। आप सब जानते हैं टिकट देने के मामले में बसपा पक्षपात नही करती है। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने भाजपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नही है। अब भाजपा की गांरटी वाली जुमलेबाजी भी काम नही आयेगी। आज कांग्रेस की तरह भाजपा सरकार ने भी एजेंसियों क़ा राजनीतिकरण कर दिया है। केंद्र की सरकारों ने आरक्षण क़ा कोटा भी पूरा नही किया है। आज प्रदेश में मुस्लिम लोगों की हालत दयनीय बनी हुई है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है और देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित नही हैं, यह चिंता क़ा विषय है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जो भाजपा सरकारों द्वारा जनता को लाभ औऱ खाद्य सामिग्री दी जा रही है वह आपके पैसे की है थोड़ा सा राशन देकर भाजपा औऱ आरआरएस के लोग गांव जाकर कहते है आप भाजपा को वोट दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments